घाव में कीड़े पड़ने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

घाव में कीड़े पड़ने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

जब भी हमारे शरीर पर कोई चोट लगती है तब हम तुरंत उसके इलाज के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाइयां इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार हमारी किसी गलती के कारण हमारी चोट वाली जगह पर घाव हो जाता है जिसमे अपने आप कीड़े पड़ने लगते हैं और वह घाव धीरे-धीरे बढ़ जाता है जिससे रोगी को बहुत परेशानी होती है.

फिर उससे पिप निकलने लगती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम जखम, घाव में कीड़े पड़ने के कारण, लक्षण बचाव व इसके उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे.

घाव में कीड़े पड़ना

Maggots in wounds in Hindi – कई बार हमारे शरीर पर छोटी मोटी चोट लग जाती है जिनके ऊपर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं लेकिन कई बार हमारी असावधानियों के कारण चोट वाली जगह पर कीड़े पड़ने लगते हैं और फिर चोट वाली जगह का जख्म धीरे-धीरे बढ़ने लगता है

और कई बार रोगी की जख्म वाली जगह पर इतने ज्यादा कीड़े पड़ जाते हैं कि उसका घाव बड़ा हो जाता है उससे पिप और खून निकलने लगता है जिससे रोगी को दर्द का तो सामना करना पड़ता ही है इसके साथ ही रोगी को कई और समस्याएं उत्पन्न होने लगती है इसलिए शरीर की किसी भी चोट को हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है

और अगर आपके शरीर पर कहीं भी चोट लग जाती है तो तुरंत आपको किसी अच्छे डॉक्टर से पट्टी करवानी चाहिए और अपने घाव को मक्खियों व पानी आदि से बचा कर रखना चाहिए

जखम में कीड़े पड़ना इंसानों से ज्यादा जानवरों को परेशान करता है क्योंकि आपने देखा होगा कि बहुत सारे लावारिस कुत्ते और जानवर ऐसे होते हैं जिनको चोट लगने पर उपचार की जरूरत होती है लेकिन लावारिस होने के कारण उनका कोई भी उपचार नहीं करता फिर अचानक से उनके घाव में कीड़े पड़ जाते हैं जिनकी उनकी मौत भी हो जाती है

घाव में कीड़े पड़ने के क्या कारण है ?

What are the reasons for insects getting into wounds? in Hindi – अगर जखम में कीड़े पड़ने के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं जैसे चोट का सही से इलाज न होना, चोट में अलग-अलग प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करना,

चोट के ऊपर ध्यान न देना, चोट को पानी व मिट्टी आदि से न बचाना, चोट के घाव का खुला रहना, चोट के घाव में मक्खियां बैठना, आदि कुछ ऐसे कारण होते हैं जिनसे किसी की चोट के घाव में कीड़े पड़ सकते हैं

घाव में कीड़े पड़ने के क्या लक्षण है ?

What are the symptoms of maggots in the wound? in Hindi – अगर घाव में कीड़े पड़ने के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के कई अलग-अलग लक्षण होते हैं जैसे रोगी की चोट के घाव से पीप व खून निकलना रोगी की चोट वाले घाव में कीड़े दिखाई देना रोगी के चोट वाली जगह पर चीस लगना रोगी को धीरे धीरे तेज दर्द होना रोगी के घाव का बढ़ना,

रोगी के घाव का लंबे समय तक ठीक न होना, रोगी के घाव के आसपास का क्षेत्र बिल्कुल खराब हो जाना रोगी के घाव पर पीप जमा होना आदि इस समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं

घाव में कीड़े पड़ने से बचाव कैसे करें ?

How to prevent insects from entering wounds? in Hindi – अगर आप अपने घाव को कीड़े पड़ने से बचाना चाहते हैं तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपको इस समस्या को उत्पन्न होने से बचा सकती है जैसे

  • आपको अपने घाव को खुला नहीं रखना चाहिए
  • आपको किसी अच्छे डॉक्टर से पट्टी करवानी चाहिए
  • आपको नियमित रूप से पटिया करवाते रहना चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर मक्खी व मिट्टी आदि नहीं पढ़ने देनी चाहिए
  • आपको अपने घाव को पानी से बचा कर रखना चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर अलग-अलग प्रकार की दवाइयां नहीं लगानी चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए
  • आपको अपने घाव को दूषित पानी में गंदगी से बचा कर रखना चाहिए
  • आपको अपने घाव में हाथ नहीं लगाना चाहिए
  • आपको चोट लगने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए
  • आपको अपने घाव को लंबे समय तक बिना इलाज नहीं छोड़ना चाहिए

घाव में कीड़े पड़ने पर उपचार कैसे करे

How to treat maggots in wounds? in Hindi – अगर आप की चोट के घाव में कीड़े पड़ जाते हैं तब आप उसको कुछ घरेलू चीजों के उपाय से भी ठीक कर सकते हैं जैसे

  • आपको रुई को गुड और तारपीन के तेल में भिगोकर घाव वाली जगह पर लगाना चाहिए
  • आपको अपने घाव में पिसी हुई हल्दी लगाई चाहिए जिससे आपकी घाव में कीड़े मर जाते हैं और आपका घाव जल्दी ठीक होने लगता है
  • आपको बरगद की छाल के काढ़े को हर रोज घाव में लगाना चाहिए इससे आपकी गांव में आ रही बदबू भी कम होती है और यह आपकी घाव के कीड़ों से भी छुटकारा दिलाता है
  • आपको अपने घाव पर सीताफल के बीजों को पीसकर लगाना चाहिए इससे आपके घाव में कीड़े तुरंत मर जाते हैं
  • आपको हींग और निम को पीसकर लेप बनाकर घाव पर लगाना चाहिए यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है
  • आपको अपने घाव पर हर रोज सरसों का तेल लगाना चाहिए यह आपके घाव को भी जल्दी भरता है इससे आपके घाव के कीड़े भी मर जाते हैं
  • आपको पुदीने के पत्तों को पीसकर अपने जख्म पर बांधना चाहिए इससे आपके घाव में कीड़े तुरंत मर जाते हैं और यह आपके घाव में इन्फेक्शन होने से भी बचाता है
  • आपको करौंदे की जड़ को पानी में घिसकर पतला लेप बनाकर अपने घाव पर लगाना चाहिए इससे आपके घाव की बदबू कम हो जाती है और आपके घाव से कीड़े तुरंत बाहर निकल जाते हैं
  • आपको अपने घाव पर लहसुन की 10 कलियां, एक नमक और एक चम्मच देसी घी मिलाकर सेंक कर अपने घाव पर लगानी चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर कुचला के पत्तों की पट्टी बांधनी चाहिए यह आपके घाव को भरने में मदद करता है

लेकिन फिर भी अगर आप के चोट के घाव में कीड़े पड़ जाते हैं तब आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए या आप कुछ दवाइयों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए फायदेमंद होती है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है इन सभी को आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें

घाव में कीड़े पड़ने के कारण लक्षण बचाव व उपचार कुत्ते के घाव में कीड़े पड़ने की दवा पशु के घाव सुखाने की दवा कैंसर के कीड़े कैसे होते हैं पशु के घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा गाय के पेट में गैस का इलाज घाव सुखाने के घरेलू उपाय Cancer के घाव में कीड़े मारने की दवा जानवर के घाव सुखाने की दवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top