झंडू पंचारिष्ट लेने के फायदे नुकसान और खुराक Zandu Pancharishta in Hindi
इसे बहुत बेहतरीन जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया गया है इसके अंदर द्राक्षा, घृतकुमारी, दशमूल, अश्वगंधा, शतावरी, त्रिफला, गिलोय, बला, मुलेठी, त्रिकुट, त्रिजात, अर्जुन, मंजिष्ठा, अजमोद, धनिया, हल्दी, शटी, जीरा, लौंग आदि जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है।
फायदे
- अगर बात करें खट्टी डकारो की, एसिडिटी की और छाती में जलन की तो झंडू पंचारिष्ट में पाए जाने वाले कुछ तत्व जैसे-सतावरी, मुलेठी, गिलोय, धनिया और जीरा जो पेट में एसिडिटी को नहीं बनने देती इसलिए ये खट्टी डकारे एसिडिटी और छाती में जलन से आराम दिलाता है।
- दूर करें कब्ज की समस्या पंचारिष्ट में कब्ज को दूर करने के लिए त्रिकटु, एलोवेरा, त्रिफला, त्रिकुट, धनिया आदि ऐसे महत्वपूर्ण औषधियां है जो हमारे कब्ज में स्टूल हार्ड हो जाता है यानी कठोर हो जाता है और आंतों में पड़ा-पड़ा सड़ने लगता है जिससे पेट में दर्द, गैंस, उल्टी, अपच और कब्ज जैसी समस्या होने लगती है
आप ये भली-भांति जानते होंगे की कब्ज हमारे पूरी स्वास्थ्य समस्याओं की जड़ है और पुराने कब्ज के कारण हमें पाइल्स यानी बवासीर जैसी समस्याएं हो सकती है तो झंडू पंचारिष्ट सेवन से आपको कब्ज जैसी समस्या से काफी आराम मिलेगा।
- भूख ना लगना झंडू पंचारिष्ट नियमित सेवन से भूख खुल जाती है पेट से संबंधित लगभग सभी बीमारियों और परेशानियों से आराम मिलता है।
- खून की कमी शरीर में खून की कमी होने से हीमोग्लोबिन घट जाता है जिसकी वजह से हमें थकान लगती है ऐसे में झंडू पंचारिष्ट में पाय जाने वाले तत्व सतावरी और अश्वगंधा शरीर में नए खून को बनने में मदद करते है जिससे आपका हीमोग्लोबिन भी सामान्य रहता है।
- पाचन क्रिया और आंतों को रखें स्वस्थ ये जिन औषधियों से मिलकर बना है उसमे सतावरी, एलोवेरा, गिलोय, मुलेठी, त्रिजात, धनिया, जीरा, हल्दी और लौंग सभी तत्व आपके पाचन क्रिया को और स्वस्थ रखते है इनके उपयोग से पाचन नली मजबूत होती है और इसके साथ साथ आंतों में भी इसका अद्भुत फायदा देखने को मिलता है ।
- गैस बनने से होने वाला पेट में दर्द पंचारिष्ट में ऐसे बेहतरीन औषधियां होती है जो गैस बनने के कारण पेट दर्द से आराम दिलाते हैं अगर आपके पेट में हल्का दर्द बना रहता है तो ये औषधि आपके लिए काफी उपयोगी है और साथ ही साथ पेट में भारीपन की समस्या में भी आपको काफी लाभ होगा।
- गैस से आराम पंचारिष्ट गैस का बनना कम करता है इसे नीचे की ओर ले जाता है गैस यदि ऊपर की ओर चढ़ेगी तो छाती में दर्द बेचैनी होती है तो पंचारिष्ट के रोजाना सेवन से पेट का फूलना, गैस, पेट दर्द आदि शिकायत दूर होती है ।
- सूजन करे दूर पंचारिष्ट में दशमूल होने के कारण ये सूजन और दर्द में काफी फायदेमंद है इसको आप मांसपेशियों का टॉनिक भी कह सकते हैं जो शरीर को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर में किसी भी तरह के सूजन और सूजन के कारण जो दर्द होता है उसमें भी ये आपको काफी फायदा पहुँचाता है
क्योंकि इसमें दर्द निवारण गुण पाएँ जाते है यानी ओवरऑल बात करूं इस प्रोडक्ट की तो झंडू पंचारिष्ट में पाए जाने वाले सभी तत्व औषधि और एंटी ऑक्सीडेंट है जो शरीर में पाचन तंत्र से लेकर पेट की कई समस्याओं से हमको निजात दिलाने का दम रखती है।
यह कौन कौन ले सकता है
Who can take this? in Hindi – इसको महिला,पुरुष कोई भी ले सकता है अगर बात करें बच्चों की तो 10 साल से छोटे जो बच्चे हैं उन्हें देने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह करें बिना डॉक्टर की सलाह से उनको आप मत दीजिए और अगर बच्चा 10 साल से ऊपर का है
तो आप उसको दिन में एक बार देकर देख सकते हैं और जो प्रेग्नेंट महिला है उनको ये नहीं लेना है क्योंकि अन्य एसेसरी प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी मेडिसिन अच्छी नहीं होती।
इसे कैसे लेना है
How to take it in Hindi – 15 से 30 ml बराबर मात्रा में पानी डालकर आपको इसको एक बार लेना होता है इसको आप 1 दिन में दो बार तक ले सकते हैं आप इसका सेवन 15 से 20 मिनट बाद खाना खाने के बाद कर सकते हैं।
Side effects
अब बात करते हैं इसके Side effects की तो इसका कोई भी Side effects देखने को नहीं मिलता क्योंकि ये एक आयुर्वेदिक मेडिसन है जो हर्बल इनग्रेडिएंट्स बनाई जाती है लेकिन फिर भी आपको इसे पीने के बाद कोई Side effects लगता है तो आप इसको लेना बंद भी कर सकते हैं और बहुत जरूरी बात जो आपको बताना चाहता हूँ
अगर आप डायबिटीज के पेशेंट है तो आप इसको मत लीजिए क्योंकि इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो शर्करा युक्त होते हैं लेकिन अगर आप इसको लेना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए लेकिन अगर आप बीपी के मरीज है या कोई और बीमारी है तो आप इसको ले सकते हैं कोई समस्या नहीं है।
रिजल्ट
अगर आप इसके बेस्ट रिजल्ट लेना चाहते हैं तो आपको इसे 1 से 3 महीने तक लेकर देखिए हालांकि इसके आपको 1 महीने में ही रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे और एक मुख्य बात जो मैं आपको बताना चाहूंगा की अगर आपको अपच की समस्या रहती है रेगुलर कब्ज की समस्या हो रही है
तो आप इसे रेगुलर ले सकते है लेकिन अगर आपको ये समस्या नहीं है कभी-कभी ये समस्या होती है कुछ खाने के बाद या कुछ और कारणों से तो केवल आप इसको उसी दिन लीजिए क्योंकि अन्य एसएसरी कोई भी चीज क्यों लेनी है अगर आपको रेगुलर समस्याएं हो रही है तो पंचारिष्ट का इस्तेमाल आप रेगुलर करने से जब ये समस्या ठीक हो जाए
तो आप इसे लेना बंद भी कर सकते है और लास्ट में एक एडवाइज में आपको जरूर देना चाहूंगा अगर आप झंडू पंचारिष्ट ले रहे हैं तो आप अल्कोहल ज्यादा मसाले वाला खाना ज्यादा मीठी चीजों का सेवन नहीं करना है जितना हो सके पानी पीजिए हेल्दी डाइट लीजिए सुबह शाम वाकिंग कीजिए
अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखिए मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप ऐसा करोगे तो आपको झंडू पंचारिष्ट का पूरा फायदा मिलेगा आपकी पेट संबंधित जो समस्या चल रही है वो भी जल्दी से जल्दी खत्म हो जाएगी ये थी झंडू पंचारिष्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
झंडू पंचारिष्ट लेने के फायदे झंडू पंचारिष्ट सिरप के फायदे झंडू पंचारिष्ट सिरप प्राइस झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान झंडू पंचारिष्ट सेवन करने की विधि झंडू पंचारिष्ट शुगर फ्री पतंजलि पंचारिष्ट झंडू आयुर्वेद पंचारिष्ट पतंजलि प्राइस