दांतों में दर्द होने के कारण लक्षण बचाव के उपचार
वैसे तो हर रोज ब्रश करने वाले लोगों के दांत बिल्कुल साफ रहते हैं और उनको इतनी ज्यादा समस्याएं उत्पन्न नहीं होती लेकिन कई लोगों के दांतो में अचानक से तेज दर्द होने लगता उनको अचानक से दर्द होने पर यह पता नहीं लगता कि उनके दांतो में दर्द किस वजह से हो रहा है लेकिन अगर आपके दातों में अचानक से तेज दर्द हो रहा है तब आपको इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए
क्योंकि यह एक खतरनाक समस्या है अगर आप इस समस्या का कई दिन तक इलाज नहीं करवाते तब धीरे-धीरे आपके मसूड़ों में संक्रमण व सूजन आदि की समस्या आने लगेगी और आपके दांत टूटने लग जाएंगे तो इस ब्लॉग में हम दांत के दर्द के बारे में बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम दांत के दर्द के कारण लक्षण बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे.
दांतों का दर्द
वैसे तो अचानक किसी इंसान के दांतो में दर्द होना आम बात होती है लेकिन अगर आपको यह समस्या बार-बार हो रही है तब यह आपके दातों में किसी दिक्कत के कारण होता हैं अगर किसी इंसान के दांत में दर्द होने लगे तब वह अपना खाना-पीना भूल जाता है और दांत में तेज दर्द होने के कारण सूजन भी आ जाती है और कई बार यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रोगी बोल भी नहीं पाता
लेकिन किसी इंसान के दांतो में दर्द होने पर उसको नशीली दवाओं का सेवन करके छुटकारा पाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपने दांतों का चेकअप करवाना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार आपके दांतों में दर्द होने के पीछे किसी बड़ी बीमारी का भी हाथ हो सकता है
दांत दर्द के कारण
अगर दांतो के दर्द के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के पीछे बहुत सारे कारणों का हाथ हो सकता है जैसे दांतों की नियमित रूप से सफाई न करना, दांतों में कीड़ा लगना, दांतों में कैविटी होना, दांतों के ऊपर ज्यादा दबाव पड़ना, दांतो से किसी ठोस चीज का चबाना, दांतों में नुकीली तार,पीन व तील्ली आदि मारना, दांतों की जड़ निकल जाना, दांतों की जड़ कमजोर होना, लंबे समय तक धूम्रपान व शराब का सेवन करना,
गंदे व दूषित पानी का सेवन करना, ज्यादा मीठी व तली हुई चीजों का सेवन करना, ज्यादा पान सुपारी व गुटका खाना दांतों में संक्रमण उत्पन्न होना, दांतों पर चोट लगना, शरीर में कैल्शियम की कमी होना, जिस दांतों की जड़ कमजोर पड़ जाती है दांतों में बैक्टीरिया इन्फेक्शन आदि होना दांत खाना खाने के बाद कुल्ला न करना, ज्यादा गर्म ठंडा भोजन करना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी आपके दांतों में दर्द के और बहुत सारे कारण हो सकते हैं
दांतों में दर्द के लक्षण
जब किसी इंसान के दांतों में दर्द होना शुरू होता है तब इससे पहले रोगी के दांतों में कई इसके लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे रोगी की दातों की जड़ का दिखाई देना, रोगी के दांत लंबे दिखाई देना, रोगी के दातों का हिलना, रोगी के दातों में कैविटी लगना, रोगी के दातों में संक्रमण होना, रोगी के दातों में सूजन आना, रोगी की दातों में इन्फेक्शन होना, रोगी के दातों में कीड़ा लगना, रोगी की दातों में सुराख होना, रोगी के दातों में बदबू आना,
रोगी के दांतो की जड़े कमजोर होना, रोगी की दातों पीप निकलना, रोगी के दातों एक गहरी चोट लगना, रोगी के दांतों में खाना जमे रहना रोगी के दातों मे तारपीन तिल्ली मारने से घाव होना यह कुछ ऐसे ही लक्षण होते हैं जिनकी दिखाई देने पर ही रोगी को तुरंत दांतों का चेकअप करवाना चाहिए क्योंकि अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तब उसके बाद आपके दांतों में दर्द होना लाजमी है
बचाव
अगर आपके दातों में ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तब आपको इस समस्या के बचाव के लिए कुछ कदम उठाना बहुत जरूरी है जैसे
- आपको हर रोज सुबह-शाम खाना खाने के बाद अच्छी तरह कुल्ला करना चाहिए
- आपको हर रोज खाना खाने के बाद ब्रश करना चाहिए
- आपको अपने दांतों में तार,पीन तील्ली वह अन्य नशीली चीजें नहीं मारना चाहिए
- आपको अपने दांत के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए
- आपको अपने दांतो से किसी कठोर चीज को काटना व छींलना नहीं चाहिए
- आपको अपने दांतों में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए
- आपको ज्यादा कोल्ड ड्रिंक शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा तले भुने हुए वह मिठाई आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको मसूड़ों में सूजन संक्रमण निकलने की समस्या होने पर डॉक्टर से टेस्ट करवा दवाइयां लेनी चाहिए
- आपको दूषित भोजन में दूषित पानी का सेवन करने से बचना चाहिए
- आप अपने दातों पर अलग-अलग दवाइयां टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
उपचार
अगर आपके दांतों में दर्द शुरू हो और तब आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने दांतो के दर्द से राहत पा सकते हैं
- दांतों में दर्द होने पर आपको एक लौंग लेकर अपने दांतो के बीच दबा लेनी चाहिए इससे आपको दर्द में राहत मिलती है
- आपको दांतों में दर्द होने पर लहसुन की एक कली को अच्छी तरह से चबाकर खाना चाहिए
- दांतों में दर्द होने पर कटे हुए आलू के टुकड़े को अच्छी तरह चबाकर खाने से आपके दांतो का दर्द चुटकी में गायब हो जाता है
- दांतों में दर्द होने पर आपको अमरूद की पत्तियों को उबालकर उबले हुए पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करना चाहिए आप के दर्द में राहत मिलती है
- आपको दांतों में दर्द होने पर एक कटे हुए प्याज को अच्छी तरह चबाकर खाना चाहिए
- दांतों में दर्द होने पर आपको काली मिर्च पाउडर व नमक मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने दांतो के बीच लगाना चाहिए
- अपने दांतो के दर्द से छुटकारा पाने के लिए हल्दी सरसों का तेल और नमक मिलाकर पेस्ट बनाना चाहिए और अपने दांतो पर लगाना चाहिए
लेकिन फिर भी अगर आपके दातों में बार-बार दर्द हो रहा है तब आपको तुरंत एक अच्छे दांत के डॉक्टर से मिलना चाहिए क्योंकि कई बार आपके दातों में इंफेक्शन है वह संक्रमण के कारण भी आपके दातों में बार-बार दर्द लिए हो सकता है इसलिए आपको इस समस्या के होने पर देरी नहीं करनी चाहिए
पतंजलि में दांत दर्द की दवा दांत में दर्द होने के कारण घरेलू उपाय दांतों में इन्फेक्शन का इलाज दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग क्या दांत दर्द के लिए सबसे अच्छा दर्द निवारक दवा है? दांत दर्द के घरेलू उपाय इन हिंदी दांत दर्द का एक्यूप्रेशर पॉइंट टीथ पेन किलर टेबलेट नाम