भांग के सेवन की नुकसान इसके लक्षण कारण बचाव व उपचार
जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारी धरती के ऊपर अनेक प्रकार की अलग-अलग जड़ी बूटियां है जिनका सही तरीके से उपयोग करने पर हमारे शरीर में इनके अनेकों फायदे होते हैं और यह हमारी बहुत सारी बीमारियों को भी दूर करने में मदद करती है लेकिन कई नशीली जड़ी बूटियां भी होती है
कई लोग इन जड़ी-बूटियों का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि कई बार उनको इनसे अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इसी तरह का एक पौधा भांग का भी होता है जो कि एक बहुत ही खतरनाक नशीला पौधा और कई लोग इसका बड़े चाव से सेवन करते
लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है तो इस ब्लॉग में हम इसी पौधे से होने वाले नुकसान इसके नुकसान के लक्षण, कारण, बचाव आदि के बारे में बात करेंगे.
भांग का पौधा
Cannabis sativa in Hindi – भांग का पौधा एक नशीला पौधा होता है और कई लोग इसका नशे के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं जिसका अलग-अलग प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है वैसे तो हिंदू धर्म में भांग के पौधे को भगवान शिव के प्रसाद के रूप में माना जाता है और भगवान शिव के भक्त इस पौधे का सेवन अपनी आस्था के रूप में करते हैं
लेकिन कई लोग इस पौधे का इस्तेमाल सिर्फ अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए करते हैं इसके लिए नशीली चीजों का सेवन करने वाले लोग इस पौधे का रस निकालकर, इसके पत्तों को मसल कर या इस पौधे की पत्तियों को बीड़ी सिगरेट आदि में डालकर पीते हैं जिनसे उनको नशा रहता है
लेकिन अगर आप इस पौधे का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तब इससे आपके शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है जिस तरह से आपके शरीर में दूसरी नशीली चीजों का सेवन करने पर अन्य बीमारियां उत्पन्न होती है इसलिए आपको भांग के सेवन से बचना चाहिए
नशे के तौर पर भांग के पौधे का इस्तेमाल सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों में किया जाता है और अगर कोई इंसान पहली बार भांग के पौधे का नशा करता है तब उससे उसके शरीर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है और पहली बार इस्तेमाल करने पर रोगी का मानसिक संतुलन भी बिगड़ सकता है
नुकसान Loss
अगर कोई इंसान है भांग के पौधे का सेवन करता है या गलती से उसे कोई भांग के पौधे का सेवन करवा देता है तब इससे रोगी के शरीर में कई प्रकार की अलग-अलग समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जिससे रोगी को बहुत परेशानी होगी क्योंकि भांग के पौधे में साइकोएक्टिव नामक एक पदार्थ होता है
जिससे भांग का सेवन करने वाले इंसान के शरीर में नशा हो जाता है और फिर उससे रोगी अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां करने लगता है जब किसी इंसान के शरीर में भांग चली जाती है तब इससे रोगी के मानसिक संतुलन के ऊपर प्रभाव पड़ता है और वह बहकी बहकी बातें करने लगता है
अगर उस इंसान से भांग का नशा उतर भी जाता है तब भी उसके दिमाग में यह असर देखने को मिल सकता है इसके अलावा कई लोगों को भांग का पहली बार सेवन करने पर एलर्जी भी हो सकती है
बहुत सारे लोग भांग का इतनी ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं जिनसे उनके शरीर में कई खतरनाक बीमारियां जन्म ले लेती है और अगर आप लंबे समय तक कई दिनों तक इस चीज का सेवन करते हैं तो आपकी जान भी जा सकती है
भांग के सेवन के लक्षण
Symptoms of cannabis consumption in Hindi – अगर कोई इंसान भांग का सेवन करता है या गलती से उसको कोई किसी चीज में मिलाकर भांग का सेवन करवा देता है तब रोगी के शरीर में कई अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे शुरू शुरू में रोगी को खुशी महसूस होगी और वह अपने आप को सुखी महसूस करेगा
उसके बाद में रोगी खुद से हंसने लगेगा और रोगी को बार-बार उसी चीज का सेवन करने का मन करेगा, धीरे-धीरे रोगी के शरीर में जोश भर जाएगा और वह जोर से चिल्लाना व हंसना शुरू कर देगा, रोगी अपनी मानसिक स्थिति को खो देता है जिससे उसको भूलने की समस्या हो जाती है,
रोगी को अलग-अलग प्रकार के भयभीत करने वाले सपने आने लगते हैं और वह आत्महत्या की ओर भी जा सकता है, रोगी को ज्यादा भांग का सेवन करने पर बेहोशी, चक्कर आने की समस्या हो सकती है, इसके अलावा रोगी के हाथ पैर सुन हो सकती हैं, रोगी की आंखें चहरा लाल हो जाएगा और आंखों की पुतलियां फैल जाएगी, रोगी को बहुत तेज नींद आने लगेगी,
रोगी की आवाज बदल जाएगी और उसकी बात समझ नहीं आएगी, रोगी की चाल लड़खड़ाने लगेगी इसके अलावा अगर कोई इंसान इस चीज का लगातार नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है तब उसके शरीर में कई अन्य बीमारियां जैसे एलर्जी, खून की कमी, कमजोरी, थका, आलस, चक्कर आना जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है
बचाव Rescue
अगर कोई इंसान गलती से भांग का सेवन कर लेता है या उसको किसी चीज में मिलाकर भांग पिला दी जाती है उसको भांग का नशा हो जाता है इसका नशा उतारने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजें करनी चाहिए जो कि जल्दी से जल्दी भांग का नशा उतार सकती है जैसे
- अगर आपने गलती से भांग का सेवन कर लिया है और आपको नशा हो जाता है तब आपको तले भुने हुए भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इससे आप के नशे में वृद्धि होती है
- आपको अपने शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए जिससे आपके शरीर के जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं
- आप को भांग का नशा उतारने के लिए ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ खाने चाहिए जैसे नींबू मौसमी संतरा आदि
- यदि आप को भांग का नशा हो गया है और आपके सिर में भी दर्द है तब आपको दर्द निवारक दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आपके शरीर में साइड इफेक्ट हो सकते हैं और आपको कई और आपको कोई और समस्या भी उत्पन्न हो सकती है
लेकिन फिर भी अगर आप को भांग का नशा हो जाता है और आपका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है तब आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए और ट्रीटमेंट शुरू करवाना चाहिए क्योंकि अगर आपके शरीर में है समस्या ज्यादा समय तक रह जाती है तब आपका मानसिक संतुलन बिल्कुल खराब हो जाएगा और आप एक पागल के जैसे गतिविधियां करने लगे हैं
भांग के सेवन की नुकसान इसके लक्षण कारण बचाव व उपचार भांग चूर्ण के फायदे भांग का तेल बनाने की विधि भांग के बीज के फायदे कब्ज में भांग का उपयोग भांग का नशा कितने दिनों तक रहता है बवासीर में भांग के फायदे भांग की खेती कैसे करें भांग छोड़ने के बाद के लक्षण