मसूड़ों से खून निकलना इसके कारण लक्षण बचाव व उपचार
कई बार हमारे मसूड़ों में संक्रमण में इन्फेक्शन होने के कारण खून निकलने लगता है जो कि एक खतरनाक समस्या है इससे रोगी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जब किसी रोगी के मसूड़ों से खून निकलता है
तब उसके मसूड़ों में सूजन व दर्द होना सामान्य बात है और अगर किसी इंसान के दांतों में दर्द व मसूड़ों में सूजन आदि की समस्या हो जाती है तब उसको खाते पीते समय दर्द होता है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम मसूड़ों से खून निकलने के कारण, लक्षण व बचाव आदि के बारे में बात करेंगे.
मसूड़ों से खून निकलना
Bleeding gums in Hindi – वैसे तो कई बार हमारे मुंह में चोट लगने के कारण मसूड़ों से खून आने लगता है लेकिन कई बार हमारे मसूड़ों के दातों में इंफेक्शन होने से भी मसूड़ों से खून निकलने लगता है अगर किसी इंसान के मसूड़ों से बार बार खून आता है या मसूड़ों में सूजन आ जाती है तब उसको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि कई बार हम इस समस्या को हल्के में ले लेते हैं
जिन से आगे चलकर हमारे पूरे मुंह में यह समस्या तेजी से फैलने लगती है और इससे हमारे दांत टूटने लगते हैं और हमारे पूरे मुंह में सूजन के साथ-साथ दर्द भी रहने लगता है
लेकिन अगर किसी रोगी के मुंह में बार बार खून आने की समस्या उत्पन्न हो रही है तब इसके पीछे कई बड़ी बीमारियों का हाथ हो सकता है जैसे विटामिन की कमी, प्लेटलेट की कमी, हार्मोनल के परिवर्तन और पेरियोडॉनटाइटिस आदि
मसूड़ों से खून निकलने के कारण
Causes of bleeding gums in Hindi – जब किसी रोगी के मुंह में बार बार खून आने की समस्या उत्पन्न होती है तब इसके पीछे कई अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता है जैसे रोगी के मुंह में संक्रमण, इन्फेक्शन व घाव आदि उत्पन्न होना, रोगी को प्लेटलेट्स व विटामिन की कमी होना, रोगी का कठोर ब्रश के साथ दांत साफ करना, रोगी के मुंह पर चोट लगना,
रोगी को लीवर संबंधित रोग उत्पन्न होना रोगी के शरीर में विटामिन के की कमी होना रोगी के शरीर में कैंसर उत्पन्न होना, रोगी का मुंह में पिन तार व तिल्ली आदि का मारना, रोगी को पेरियोडॉनटाइटिस रोग होना, इसके अलावा लंबे समय तक किसी इंसान का शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
रोगी का ज्यादा तले भुने हुए भोजन का सेवन करना या रोगी का ज्यादा खट्टी चीजों का सेवन करना इस समस्या के कुछ आम कारण होते हैं बाकी इस समस्या के उत्पन्न होने के अभी तक ज्यादा कारण भी सामने नहीं आ पाए हैं
मसूड़ों से खून निकलने के लक्षण
Symptoms of bleeding gums in Hindi – अगर किसी इंसान के मुंह में खून आता है तब इसके कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिनको पहचान कर आप इस समस्या के शुरुआत में इस को नियंत्रण में कर सकते हैं जैसे रोगी के मसूड़ों के आस पास दर्द होना, रोगी के मसूड़ों का फूलना, रोगी के मसूड़ों का रंग लाल हो जाना,
रोगी के मसूड़ों के ऊपर हाथ लगाने पर दर्द होना, रोगी के मसूड़ों में जलन होना, रोगी को खाना खाने में परेशानी होना, रोगी के मुंह का स्वाद बिगड़ जाना, रोगी के मुंह में बार बार खून निकलना, रोगी के दांत ढीले हो जाना, रोगी के मुंह में बदबू आना, रोगी के मसूड़ों में घाव में संक्रमण होना, योगी के दांत टूटने लगना,
रोगी को ठंडा या गर्म खाने में परेशानी होना आदि इस समस्या के लक्षण होते हैं इसके अलावा भी इस समस्या के रोगी में और बहुत सारे लक्षण दिखाई दे सकते हैं
मसूड़ों से खून निकलने से बचाव कैसे करे ?
How to prevent bleeding gums? in Hindi – अगर किसी रोगी के मुंह में बार बार खून आने की समस्या उत्पन्न हो रही है तब इसके बचाव के लिए रोगी को कदम उठाना बहुत जरूरी है इसके लिए रोगी को कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जोकि आपकी इस समस्या को आगे बढ़ने से रोक सकती हैं जैसे :-
- रोगी को नियमित रूप से अपने दांतो की सफाई करनी चाहिए
- रोगी को दांत साफ करते समय कठोर ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- रोगी को अपने दांतों में पिन तार व तिल्ली आदि नहीं मारने चाहिए
- रोगी को अपने दातों में सूजन व दर्द आदि होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- रोगी को हर रोज खाना खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए
- रोगी को अपने दांतों से किसी कठोर चीज को काटना या छीलना नहीं चाहिए
- रोगी को अपने दांतो को दूषित पानी वह अलग-अलग प्रकार की केमिकल युक्त टूथपेस्ट से बचा कर रखना चाहिए
- रोगी को अपने दांतो को किसी मशीन के द्वारा साफ नहीं करवानी चाहिए
- रोगी को ज्यादा तले भुने हुए वह खट्टे भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां व फल आदि का सेवन करना चाहिए
- रोगी को शराब बीड़ी तंबाकू आदि का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
- रोगी को एकदम तेज गर्म व ठंडा भोजन नहीं करना चाहिए
- रोगी को गर्म चीज का सेवन करने के बाद तुरंत ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए
दांत से खून आना घरेलू उपाय
Home remedies for bleeding teeth in Hindi – अगर किसी इंसान के मसूड़ों में बार-बार दर्द वह खून आने की समस्या उत्पन्न हो रही है तब उसको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपने दांतो का चेकअप करवाना चाहिए क्योंकि कई बार इस समस्या के पीछे आपके मुंह में किसी बड़ी बीमारी का हाथ हो सकता है
इसलिए आपको इस समस्या के होने पर देरी नहीं करनी चाहिए अगर आपके मुंह में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तब डॉक्टर आपको उचित इलाज देते हैं जिनसे आपकी इस समस्या को नियंत्रण में किया जा सके लेकिन फिर भी अगर आपके दांतों में खून आ रहा है तब आप कुछ आयुर्वेदिक औषधियों में दवाइयों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है इन सभी चीजों को आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं स्कर्वी या मसूड़ों से खून बहने की शिकायत किस विटामिन की कमी से होती है ?
मसूड़ों से खून आने की होम्योपैथिक दवा मसूड़ों से खून आने की दवा मसूड़ों से खून आना घरेलू उपाय मुंह से खून आने का कारण मुंह से खून आने की दवा मसूड़ों से मवाद आना दांतों से खून आने का कारण