सांप के काटने के कारण लक्षण बचाव व उपचार
हमारी धरती के ऊपर अनेक प्रजातियों के खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं और इनमें से कुछ ऐसे सांप होते हैं जो कि इतनी ज्यादा जहरीले नहीं होते लेकिन धरती पर जितने भी सांप है उनके काटने पर रोगी के शरीर में कोई ना कोई परेशानी जरूर होती है अगर कोई ज्यादा जहरीला सांप है तब इससे रोगी की मौत भी हो सकती है तो इस ब्लॉग़ में हम सांप के काटने के बारे में ही बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आप को सांप के काटने पर होने वाले होने वाली परेशानियों इसके कारण, लक्षण, बचाव व उपचार आदि के बारे में बात करेंगे.
सांप का काटना
Snake bite in Hindi – दुनिया भर में सांपों की अनेक प्रजातियां हैं जिनमें से कुछ ऐसे सांप होते हैं जो कि बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं और इनके काटने पर रोगी की तुरंत मृत्यु हो जाती है इसके अलावा कई ऐसी प्रजातियों की भी सांप होते हैं जिनके काटने पर रोगी बच जाता है हालांकि उनके काटने पर रोगी के शरीर में कोई न कोई परेशानी जरूर होती है एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में लगभग 25000 इंसानों की मौत सिर्फ सांपों के काटने से हो जाती है ज्यादातर सांप गर्म व कृषि वाले देशों में होते हैं जिसमें भारत श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे देश शामिल है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ठंडे व दूसरे देशों में सांप नहीं पाए जाते
लेकिन वहां पर अलग प्रकार की प्रजाति के सांप होते हैं जो कि इतने ज्यादा जहरीले नहीं होते हैं इसके अलावा जंगलों व खेतों आदि में पाए जाने वाले सांप ज्यादा जहरीले होते हैं भारत में सांपों की लगभग 250 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है जिनमें से कुछ प्रजाति के सांप ऐसे हैं जिनके काटने पर रोगी की मौत होती है भारत में ज्यादातर सांपों के काटने के मामले झुग्गी झोपड़ी या गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों के सामने आते हैं
लेकिन कोई भी सांप जानबूझकर कभी नहीं काटता जब भी किसी इंसान को कोई सांप काटता है भारत में पाए जाने वाले सांप सर ठंड के मौसम में जमीन में चले जाते हैं व हल्के गर्म मौसम में ही बाहर निकलने शुरू हो जाते हैं और इसके अलावा हमारी धरती के ऊपर एक ऐसी जगह भी है जिसको सांपों के नाम से जाना जाता है वहां पर बहुत सारे सांप रहते हैं और उस जगह को दुनिया की सबसे खतरनाक जगह में शामिल किया जाता है
सांप के काटने का कारण
Cause of snake bite in Hindi – अगर सांपों के काटने के कारणों के बारे में बात की जाए तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया भारत में ज्यादातर सांपों के काटने के मामले गरीब झोपड़ी व बस्तियों में रहने वाले लोगों के ही सामने आते हैं या ज्यादातर खेतों आदि में काम करने वाले मजदूरों को सांप काटते हैं क्योंकि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में ज्यादातर सांप जंगलों, झाड़ियों, पुरानी लकड़ी, घास और खेत आदि में पड़े कूड़े करकट में होते हैं
और कई बार रात के समय या खेत में काम करते समय हमारी किसी गलती के कारण सांप के ऊपर पांव पड़ जाता है जिससे हमें सांप काट लेते हैं इसके अलावा कई बार हम सांपों को मारने की कोशिश करते हैं और आप अपने बचाव के लिए हमें काटते हैं इसके अलावा भी सांपों के काटने के कई अलग-अलग और कारण हो सकते हैं लेकिन साँप कभी खुद से किसी भी इंसान को क्षति पहुंचाने की कोशिश नहीं करते वैसे भी साँप किसी भी इंसान को देखकर तुरंत भागने लगते हैं
सांप के काटने का लक्षण
Symptoms of snake bite in Hindi – जब किसी इंसान को कोई सांप काटता है तब रोगी में इसके कई अलग-अलग प्रकार के लक्षण देखने को मिलते हैं लेकिन यह उस सांप की प्रजाति के ऊपर ज्यादा निर्भर करता है कि आपको कौन सी प्रजाति का कितना जहरीला सांप काटा है इसके अलावा रोगी में सांपों के काटने पर कई मुख्य लक्षण दिखाई देते हैं जैसे रोगी को उल्टी आना, रोगी को जकड़न महसूस होना, रोगी की पलकों का गिरना, रोगी के सांप के काटे गए स्थान पर सूजन, जलन व लाली दिखाई देना, रोगी की त्वचा का रंग बदलना, रोगी के कांटे का स्थान का रंग धीरे-धीरे नीला होना, रोगी को बुखार, बेचैनी, सर दर्द, पेट दर्द व चक्कर आना जैसी समस्याएं होना,
रोगी की मांसपेशियों में कमजोरी होना, रोगी को बार-बार प्यास लगना, रोगी का बीपी लो हो जाना, रोगी के घाव से खून बहना, धीरे-धीरे काटे गए स्थान पर तेज दर्द होना, रोगी के शरीर पर सांप के काटे गए दांतों के निशान दिखाई देना, रोगी को देखने में परेशानी होना, रोगी के मुंह से लार आना, रोगी के चेहरे का रंग बदलना, रोगी को नींद आना आदि सांप के काटने के लक्षण होते हैं
सांप के काटने का बचाव
Snake bite prevention in Hindi – अगर आप सांप के काटने से बचना चाहते हैं या आप को सांप काट लेता है तब आप इसकी जहर को शरीर में ज्यादा फैलने से रोकना चाहती है तब उसके बचाव के लिए आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपके लिए फायदेमंद हो सकती है जैसे
- अगर आप को सांप काट देता है तब सबसे पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए और झाड़-फूंक आदि में विश्वास नहीं करना चाहिए
- आपको सांप के काटने पर ज्यादा हिलना डुलना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपके पूरे शरीर में जहर फैलने लगता है
- आपको सांप के काटने पर तुरंत घाव से ऊपर की साइड कसकर पट्टी बांध लेनी चाहिए जिससे आपके पूरे शरीर में जहर नहीं फैलता
- आप को सांप के काटने पर घाव को चूस कर जहर निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए
- अगर आप को सांप काट लेता है तब आपको डॉक्टर की सलाह के बिनाअनुसार दर्द निवारक दवाइयां व गोली आदि नहीं लेनी चाहिए
- आप को सांप के साथ छेड़खानी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए
- अगर आपके घर के आसपास कोई सांप निकल जाता है तब आपको सांपों को पकड़ने वाले लोगों को बुलाकर उसे पकड़वाना चाहिए
- आपको अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए
- आपको अगर आप को सांप अपने हृदय के नीचे की तरफ काटता है तब रोगी को लेटा देना चाहिए
- रोगी को अकेले और शांत जगह पर ले जाना चाहिए
- रोगी को सांप काटने के बाद सांप से दूर ले जाना चाहिए
- अगर संभव हो पाता है तब आपको साँप की फोटो ले लेनी चाहिए
- आपको अपने घाव को पानी व अन्य चीजों से बचा कर रखना चाहिए
लेकिन फिर भी अगर आपको कोई सांप काट लेता है तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जरूर जाना जरूर जाना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग झाड़-फूंक आदि में विश्वास करने लगते हैं जिसके कारण कुछ समय बाद रोगी के पूरे शरीर में जहर फैलने लगता है और इससे रोगी की मौत भी हो सकती है
सांप के काटने के कारण लक्षण बचाव व उपचार सांप काटने पर की देशी दवा सांप के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगाया जाता है सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार करैत सांप के काटने के लक्षण सांप के काटने के कारण लड़के का शरीर कैसा हो गया था सांप का विष मनुष्य के शरीर में कैसे प्रवेश करता है सांप के जहर के प्रकार करैत काटने के लक्षण