वीडियो और फोटो को छुपाने की 8 Best Android App
सभी के फोन में बहुत सा जरुरी डाटा होता है जैसे फोटो या वीडियो और डाटा इतना जरूरी होता है की सायद हम किसी दोस्त या किसी रिश्तेदार को भी नहीं दिखा सकते है हम और हम अपना दोस्त को फोन देने से मना नहीं कर सकते और सारा डाटा गैलरी के अंदर शो होता रहता है और कोई फोन लेता है तो वह सीधा गैलरी के अंदर ही देखता है जिससे हमारा डाटा उनके सामने आ सकता है
लेकिन आज बहुत सी एप्लीकेशन आई हुई है जिसकी मदद से हम अपना डाटा गैलरी से हाइड कर सकते हैं और जो डाटा हम चाहते हैं कि हाइड हो केवल वही डाटा हाइड होगा और डाटा के गैलरी सारा शो होगा वैसे तो बहुत सी एप्लीकेशंस है लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसी है जो पूरी गैलरी को ही हाईड करेगी और कुछ एप्लीकेशन ऐसी है
जो गैलरी के अंदर जो हम चाहते हैं वही डाटा हाइड होगा तो देखिए आज हम आपको कुछ बेस्ट हाइड्र एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने फ़ोन में फोटो या वीडियो को हाइड कर सकेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने कौन-कौन सी फोटो हाईड की है तो देखिए |
1 . Vaulty
Vaulty एप्लीकेशन डाटा हाइड करने की बेस्ट और बहुत पुरानी एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से एप्लीकेशन बहुत सालों से google play store से इंस्टॉल हो रही है और इस एप्लीकेशन से हम अपने गैलरी का डेटा को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं और यदि हमारा डाटा कोई रॉन्ग पासवर्ड लगा कर लेने की कोशिश करता है
तो हमारे फोन के डिस्प्ले पर वार्निंग शो होगी इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसके अंदर हम अपने डाटा को ऑनलाइन सिक्योर भी कर सकते हैं ताकि यदि हमारा फोन में कुछ खराबी के कारण डाटा उड़ जाए तो हम ऑनलाइन अपने डाटा को रिकवर कर सके इस एप्लीकेशन से है हम अपना डाटा शेयर और एडिट भी कर सकते हैं |
2 . Vault-Hide SMS, Pics & Videos
Vault भी डाटा हाइड करने की एक बेस्ट एप्लीकेशन है इसके अंदर आप अपने फोन में मौजूद फोटो वीडियो sms कांटेक्ट एंड कोई भी एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं इसमें आपको अपना डाटा पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट होता है इसमें डाटा हाइड करने के कुछ एडवांस फीचर दिए हुए हैं
जिससे आपका डाटा बिल्कुल सेफ हो और यदि आपका कोई फोन ले तो गैलरी में कुछ नहीं होगा और गैलरी में वही डाटा से होगा जो आप चाहते हैं और उसको लगेगा कि कोई डाटा हाईड भी नहीं किया गया और यदि आप चाहते हैं
कि आपका डाटा सेफ हो तो आप उसे ऑनलाइन भी उसका बैकअप कर सकते हैं आप इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन आपको इसके लिमिटेड वर्जन ही मिलेंगे |
3 . Hide Pictures Keep Safe Vault
Hide Pictures Keep Safe Vault भी एडवांस फीचर एप्लीकेशन है यह बिलकुल सिंपल इंटरफ़ेस हिडर एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप कोई भी गैलरी को फोटो और विडियो को हाईड कर सकते हो और जिससे आपका डाटा बिल्कुल सेफ हो और इसमें आप अपने डाटा को पिन कोड से लॉक कर सकते हो
और यदि आपको कुछ इसमें एडवांस फीचर चाहिए तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ेगा यह आपका डाटा हाईड करने में सिर्फ 20 सेकंड का टाइम लेता है और आपका डाटा बिलकुल सेफ हो जाता है तो यदि आपको एक अच्छे हिडर की जरूरत है तो आप इसको इनस्टॉल कर सकते है |
4 . Hide Photos, Video-Hide it Pro
Hide Photos, Video-Hide it Pro भी एक आल राउंड एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप फोटो वीडियो , एसएमएस कांटेक्ट एप्लीकेशंस और भी डाटा हाईड कर सकते हैं और आप इसको बिल्कुल फ्री इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अंदर यदि आपको कुछ एडवांस फीचर चाहिए तो आप इसका प्रीमियम वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं
इसके अंदर आपको कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया जाता है जिसे आप इसको कस्टमाइज कर सकें और इसके अंदर आपका डाटा पिन और पासवर्ड के साथ पूरी तरह सेफ होता है इसमें बहुत प्रकार के अलग प्लग-इन होते हैं जिससे आप इसके फंक्शन को बढ़ा सकते हैं और इसमें आप प्राइवेट ब्राउज़िंग प्राइवेट मैसेजिंग और भी फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते है |
5 . Safe Gallery Free
Safe Gallery एक सिंपल एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप अपने फोन की मीडिया फाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं इसमें आप फाइल को तीन अलग-अलग लॉक के साथ प्रोटेक्ट कर सकते है जैसे पिन ,पासवर्ड ,और पैटर्न ,के साथ अपने डाटा प्रोटेक्ट कर सकते है इसके अंदर आपको अप्प हाईड मोड भी मिलता है
जिसका इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन भी हाईड कर सकते है इसके अंदर एप्लीकेशन डाटा का बैकअप भी मिलता है जिस से यदि आपका डिवाइस में खराबी के से यदि डाटा उड़ जाये तो भी डाटा को रिकवर कर सकते है बहुत ही सिंपल डाटा हिडर है |
6 . Private Photo Vault
Private Photo Vault एक बहुत पावरफुल अप्प है जिसके अंदर आप फोटो वीडियो को हाईड कर सकते है और इसके अंदर आपको कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी मिलता है इसके अंदर आप अपने डाटा को पिन ,पासवर्ड लगा कर अपने डाटा को सेफ कर सकते है
इसके अंदर आप फोटो के साथ साथ मैसेज और ईमेल ID को भी हाईड कर सकते हो और यह फोटो और विडियो और अप्प पर पूरा कंट्रोल रखती है जिस से आपका डाटा बिलकुल सेफ रहता है और इसके अंदर आप कुछ ही सेकंड में डाटा को हाईड कर सकते है
इसके अंदर आप फेक पासवर्ड लगा के लोगो को बेवकूफ बना सकते हो इसके अंदर लिमिटेड फीचर तो फ्री मिलते है लेकिन यदि कुछ एडवांस फीचर इस्तेमाल के लिए आपको इसका प्रो वर्जन खरीदना पड़ेगा |
7 . Fotox
Fotox एक प्राइवेट ऑटो आइडर एप्लीकेशन है इसके अंदर आपको अपने डेटा की अच्छी सिक्योरिटी और उसका बैकअप भी मिलता है इसके अंदर आप अपने डेटा को तीन प्रकार से लॉक कर सकते हैं पिन लगाकर पासवर्ड लगा कर या पैटर्न और इसके अंदर आपको फेस डिटेक्शन भी मिलता है
जिससे यदि आप अपने फेस को स्कैन करेंगे तो ही लॉक खुलेगा और आप इस एप्लीकेशन से सीधा अपने डेटा को शेयर भी कर सकते हैं और इसके अंदर आप को बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते हैं जैसे की डेटा का बैकअप और डाटा शेयरिंग मैसेज और ईमेल्स बैकअप आदि आप इसमें आप इसमें अलग अलग तरीके से डाटा का बैकअप ले सकते हैं
जिससे आपका डाटा बिल्कुल सेफ रहता है और यदि आपका डिवाइस खराबी के कारण आपका डाटा डिलीट हो जाए तो आप उसका रिकवर कर सकते हैं|
8 . Photo Locker
Photo Locker एक अच्छी मीडिया सिक्योरिटी एप्लीकेशन है इसके अंदर बहुत ही एडवांस सिक्योरिटी फीचर हैं इसके अंदर आप यदि कोई फोटो को हाइड करना चाहते हैं तो उसे आसानी से इसके अंदर ऐड कर सकते हैं और इसके अंदर फोटो को अच्छी तरह से कंट्रोल किया जाता है और बैकअप भी लिया जाता है
जिससे यदि आपके डिवाइस में कोई कमी हो जाए और आपका डाटा डिलीट हो तो आप उसको रिकवर कर सकें इस एप्लीकेशन का पासवर्ड आपकी ईमेल ID पर दिया जाता है जिससे यदि आप पासवर्ड भूल जाए तो आप अपनी ईमेल ID से पासवर्ड ले सके
और इसके अंदर आपको सिंपल पर फीचर तो बहुत मिल जाएंगे लेकिन यदि आप इसके कुछ एडवांस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका प्रो वर्जन खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत $4.99 है |
यह नही देखे
- एंड्राइड फोन के लिए 10 बढ़िया Music Player
- 10 Best Android विडियो Player Apps
- Rooted एंड्राइड फोन के लिए 15 बेस्ट Apps
- Hacking के लिए सबसे बढ़िया 8 Android App
- अपने Rooted फ़ोन को UnRoot करने 2 बेस्ट तरीके
- 7 Android Apps जो Google Play स्टोर पर नहीं है
इस पोस्ट में आपको फोटो छुपाने वाला ऐप्स फोटो लॉक ऐप्स फोटो छुपाने का एप्स फोटो छुपाने वाला लॉक फोटो छुपाने के ऐप्स फोटो छुपाने का ऐप वीडियो छुपाने वाला ऐप्स फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.