खदिरादि वटी लेने के फायदे
अब बात करते हैं इसके प्राइस के बारे में इसका प्राइस ₹68 है जो आपको 10 ग्राम की प्लास्टिक की पैकिंग में मिलता है आप इसे किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर या मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं और आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है।
फायदे
अब बात करते है इसके फायदों के बारे में :-
नंबर-1 खदिरादि वटी कि आपको काफी फायदे देखने को मिलते हैं जैसे दांत में दर्द,मसूड़ों में दर्द,सुरजन,खून आना, मुँह से दुर्गंध आना यानी बदबू आना,ठंडा गरम लगना, मुँह का स्वाद बिगड़ ना, या पायरिया की समस्या,मुँह में छाले पड़ना,माउथ अल्सर गले में खराश,इंफेक्शन टोन्सिल बढ़ जाना,आवाज बैठना,मुँह सुकना,खाना गले में अटक जाना,खासी यानी मुँह से संबंधित कोई भी बीमारी हो
इन सभी में आप इस मेडिसन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका आपको काफी बढ़िया फायदा देखने को मिलता है । ये मुँख के रोगों और गले के रोगों कि काफी अच्छी मेडिसन है आप इसका इस्तेमाल करके इसके भरपूर फायदे ले सकते है।
इसे कैसे बनाया गया है
How it is made in Hindi – अब बात करते हैं इसे कैसे बनाया गया इसे बहुत बेहतरीन जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है जैसे खदिर, कपूर, जावित्री,आदि बेहत बेहतरीन जड़ी बूटियों से मिलाकर इसे बनाया गया है
इसे कैसे लेना है
How to take it in Hindi – इसकी आप एक टेबलेट 1 दिन में 4 या 5 बार ले सकते है और आपको इसे मुँह में डालकर मुँह में डालकर चूसना होता है और इसी तरह से आप इसका उपयोग करके इसके भरपूर फायदे ले सकते है I
देखिए प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग डोज घटाए या फिर बढ़ाई जा सकती है देखिए अगर आपको प्रॉब्लम ज्यादा नहीं है तो 1 दिन में आप इसे 2 से 3 बार कुछ इस प्रकार भी ले सकते है देखिए डिपेंड करता है आपकी प्रॉब्लम कैसी है प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग ही डोज डिसाइड होते है I
Side effects
अब बात करते हैं इसके Side effects की तो इसका कोई भी Side effects देखने को नहीं मिलता लेकिन फिर भी इसे लेने के बाद अगर आपको हेल्थ में कुछ भी इशु लगता है तो आप इसे लेना बंद भी कर सकते है या अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से भी सलाह ले सकते है हालांकि इसका आपको कोई भी side effectsदेखने को नही मिलता I
इसे कौन कौन ले सकता है
who can take it in Hindi – इसे मेल या फीमेल कोई भी ले सकता है लेकिन बात करें बच्चों की तो बच्चों को देने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले क्योंकि डिपेंड करता है I बच्चे की उम्र कितनी है और इसके अलावा जो महिला प्रेग्नेंट है
वे भी इसे लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान अन्य एसेसरी कोई अन्य मेडिसिन लेना सही नहीं होता तो इसलिए इस बारे में डॉक्टर से जरूर सलाह ली ये थी खदिरादि वटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी I
खदिरादि वटी लेने के फायदे पतंजलि कंठामृत वटी के फायदे एलादि वटी के फायदे पतंजलि खदिरारिष्ट के फायदे खदिरादि वटी Patanjali कंठ अमृत वटी पतंजलि पतंजलि कंठामृत वटी price आयुर्वेदिक वटी लिस्ट खदिरारिष्ट पतंजलि price