फोटोशॉप से पैसे कमाने के 5 तरीके
फोटोशॉप के बारे में तो आज लगभग सभी जानते हैं या एक फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत ही अच्छे अच्छे टूल से जिनकी सहायता से किसी फोटो को एडिट किया जाता है आपको बता दें कि यह सॉफ्टवेयर दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है किसी भी फोटो को एडिट करके उसको बढ़िया बनाने के लिए और किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए या फोटो मैं बैनर लगा सकते है किसी भी प्रकार से हम फोटो को इस सॉफ्टवेयर की सहायता से एडिट कर सकते हैं और यदि उनमें कोई कमी हो तो दूर की जाती है इस सॉफ्टवेर का उसे हमारे देश में लगभग सभी लोग कर रहे है, खास तोर से फोटो स्टूडियो वाले. और ये सभी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
इस फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के आज तक 18 वर्जन आ चुके हैं यह किसी डिजाइन सॉफ्टवेयर के सबसे ज्यादा वर्जन है और सभी वर्जन में एक से बढ़कर एक अच्छे टूल दिए गए हैं यदि आपको फोटोशॉप चलाने का शौक है तो मैं आज आपको बता दूं कि आप फोटो शॉप से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आप फोटो शॉप पर थोड़ी सी देर काम करें और आप उसे पैसे कमा सकते हैं तो हम आज आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप फोटो सॉफ्टवेयर रुपए कमा सकते हैं तो देखिये |
1 . अपनी वेबसाइट बनाकर फोटोशॉप की जानकारी दें
आज ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर बहुत ब्लॉगर रूपए कैसे कमा रहे हैं यदि आप photoshop के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं और आपके पास फोटोशॉप चलाने का बहुत ज्यादा अनुभव है तो आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसके ऊपर फोटो शॉप के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारी दें सभी टूल्स के बारे में बताएं और कैसे फोटो एडिटिंग होगी उसके बारे में बताएं तो यदि आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसके ऊपर फोटो शॉप के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी देंगे
तो आपकी साइट ज्यादा ज्यादा विजिट होगी और ऐडसेंस से आप पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज फोटोशॉप के बारे में सारी जानकारी किसी को भी नहीं है और वह जानकारी आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तो आपकी वेबसाइट ज्यादा ज्यादा विजिट होगी उससे आप ज्यादा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|
2 . आप ग्राफ़िक डिज़ाइन के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं
यदि आपको अच्छे-अच्छे ग्राफिक डिजाइन बनाने आते हैं फोटो शॉप से तो आपको बता दूं कि आज बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो ग्राफिक डिजाइन को खरीदती है जैसे shutterstock.com, istockphoto.com, graphicstocs.com आदि आप अपनी ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं और उनके बदले में आपको यह वेबसाइट कमीशन देती है लेकिन आपको बता दूंगा बिल्कुल अलग और अच्छा होना चाहिए
आपको इन वेबसाइट पर अपना ग्राफिक डिजाइन समिट करने के लिए सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर आपका अकाउंट कंफर्म होने के बाद आप अपने ग्राफिक डिजाइन इन वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं तो यदि आपको फोटोशॉप से अच्छे अच्छे ग्राफिक डिजाइन जैसे बैनर आइकन पोस्टर आदि बनाने आते हैं तो आप इन वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
3 . Youtube पर वीडियो ट्यूटोरियल अपलोड करके
यदि आपको फोटो शॉप अच्छे से चलाना आता है तो आप अच्छे अच्छे वीडियो फोटोशोप वीडियो ट्यूटोरियल बनाए यानी कि आप वीडियो के अंदर सभी टूल्स का इस्तेमाल करके बताएं और उन्हें अच्छे से रिकॉर्ड करके अच्छी से अच्छी विडियो बनाये और उनको youtube पर अपलोड करें आपको उन वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको पहले youtube पर अपना चैनल बनाना होगा और फिर आप उन वीडियो को youtube पर अपलोड कर सकते हैं यदि आपको वीडियो अपलोड नहीं करनी आती तो हमारी पुरानी पोस्ट देखे जिसका लिंक कंप्यूटर से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे
तो आप youtube पर अच्छी-अच्छी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं आप की वीडियो जितनी अच्छी होगी और यूनिट को अलग होगी उतनी ही ज्यादा व्यू होंगे और उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए|
4 .Fiverr.com से भी पैसे कमा सकते हो
Fiverr.com एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेस है जहां पर बायर अपने किसी भी काम का आर्डर करते हैं और सैलरी छोटे-छोटे काम जैसे एडिटिंग आर्टिकल राइटिंग ब्लॉग पोस्टिंग राइटिंग आदि करने के लिए करने के ऑनलाइन पैसे कमाते हैं तो यदि आप किसी काम जैसे फोटो एडिटिंग राइटिंग मार्केटिंग ग्राफिकल डिजाइन डिजाइन वेब डिजाइन यह वीडियो एडिटिंग के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और अच्छे एक्सपर्ट हैं तो आप Fiverr.com से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि वहां पर बायर इन सभी काम के ही पैसे देते हैं
इस वेबसाइट से इस वेबसाइट से रुपए कमाने के लिए और काम करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट कंफर्म होने के बाद भी आप बायर से बात करके जॉब कर सकते हैं और उनका काम करके दे सकते हैं जिससे आपको वह फिक्स प्राइस में रुपए देंगे क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको काम के फिक्स प्राइस मिलता हैतो यदि आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट तरीका रूपए कमाने का और इस से आप अच्छे रुपया कम सकते है |
5 . Freelancing
Freelancing एक सिस्टम है जिससे बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो घर बैठे काम करवाती है और उनके पैसे देती है यह वेबसाइट है ऑनलाइन वेबसाइट ऑफ अररिया फोटो शॉप में काम करवाती है और उनके रुपए देती है Freelancing की बहुत सी वेबसाइट है जैसे Odesk.com, freelancer.com , maicrolancer.com ,elancer.com आदि
Freelancing काम करने के लिए पहले आप को रजिस्टर करवाना पड़ता है और इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहां पर ही lancing के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और Freelancing स्टार्ट कर सकते हैं Freelancing से आज बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं और इन वेबसाइट की खास बात यह है कि इनके ऊपर आप अपने अनुसार चार्ज सेट कर सकते हैं जैसे $10 प्रति घंटा या $20 प्रति घंटा आदि तो यदि आप घर बैठे ऑनलाइन फोटोशॉप या किसी ने सॉफ्टवेयर से पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancing एक बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का इस पर आप कुछ देर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी देखे
इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन लाखों रूपए कमाने के 2 बढ़िया तरीके
Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके
फोटोशॉप से फोटो पर Water drop कैसे बनाये
फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले
फोटोशॉप में 3d Effects की फोटो कैसे बनाये
Corel Draw Artistic मीडिया टूल का इस्तेमाल
Tags :- घर बैठे पैसे कमाने का तरीका पैसा कैसे कमाएं पैसा बचाने का तरीका ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका