कंप्यूटर की तरह फ़ोन में Multitasking कैसे करे
आज लगभग सभी के पास ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिल जाएंगे और कई बारी क्या होता है की फोन में एक साथ कई काम करना चाहते है लेकिन फोन के अंदर एक बार में डिस्प्ले पर एक ही प्रोग्राम को चलाया जा सकता है और प्रोग्राम मिनीमाइज रहेंगे
लेकिन आपको बता दूं कि आज कुछ ऐसी एप्लीकेशन आई हुई है जिससे आप अपने फोन में एक साथ ज्यादा काम कर सकते हैं डिस्प्ले के ऊपर जिसमें से एक अप्लीकेशन मल्टी स्क्रीन है इसे आप स्क्रीन पर एक से ज्यादा काम कर सकते हैं
पहले सिर्फ कंप्यूटर में ही मल्टी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन आज एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेरी भी मल्टी स्क्रीन का इस्तेमाल होने लगा है यह एप्लीकेशन कुछ समय पहले ही लांच की गई है
जिससे कि यूज़र फोन में एक साथ कई काम कर सके और टाइम की बचत कर सके तो आज हम आपको बताएंगे कि आप मल्टी स्क्रीन एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आप क्या क्या काम कर सकते हैं |
कंप्यूटर की तरह फ़ोन में Multitasking कैसे करे How to do multitasking on phone like computer in Hindi –
- सबसे पहले Floating Apps के नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल और ओपन करें.
- Open करने के बाद में आपको कुछ जानकारी दिखाई देगी उसे skip करते रहे
- App की होम स्क्रीन पर स्क्रीन पर आपको कुछ आप्शन मिलेंगे जैसे की फ़ोन के Menu में होते है .
- इन में से कोई भी चीज आप सेलेक्ट करके शुरू कर सकते है .
- जैसे की अगर आप इन्टरनेट ब्राउज़र करना चाहो तो ब्राउज़र को ओपन करे उसकी के साथ आप विडियो भी play कर सकते है .
- ज्यादा अच्छे से जानने के लिए ऊपर दी गयी विडियो को देखे .
इसके क्या क्या फायदे है
- आप इस एप्लीकेशन से आप फेसबुक चलने के साथ साथ मूवी भी देख सकते हो |
- आप इस एप्लीकेशन से आप दो दो मूवी एक साथ चला सकते हो.|
- आप इस एप्लीकेशन से आप अलग अलग ब्राउर्स से एक साथ इंटरनेट चला सकते हो |
- आप इस एप्लीकेशन से एक साथ कई टास्क ओपन कर सकते हो |
- आप इस एप्लीकेशन से इन्टरनेट के साथ साथ व्हाट्सएप्प, म्यूजिक चला सकते हो.
यह भी देखे
Android फ़ोन के लिए Best 5 Selfie Apps
Rooted एंड्राइड फोन के लिए 15 बेस्ट Apps
Hacking के लिए सबसे बढ़िया 8 Android App
7 Android Apps जो Google Play स्टोर पर नहीं है
एंड्राइड फ़ोन से वीडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले
किसी भी wifi का पासवर्ड कैसे पता करे
Whatsapp पर GIF File कैसे भेजे