राजस्थान के उद्योग ,राजस्थान के प्रमुख उद्योग कौन कौन से हैं
राजस्थान के महत्वपूर्ण उद्योग के प्रश्न-उत्तर
1.राजस्थान में सीमेंट उत्पादन के प्रमुख जिले कौन-कौन से हैं?
उत्तर- बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर
2.राजस्थान के किस शहर में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
उत्तर- चित्तौड़गढ़
3.राजस्थान में श्री राम फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है ?
उत्तर- कोटा में
4.राजस्थान में वस्त्र उद्योग कहां स्थित है?
उत्तर- विजयनगर में
5.इंजीनियरिंग उद्योग कहां स्थित है?
उत्तर- भरतपुर में
6.रसायन उद्योग कहां स्थित है?
उत्तर- गड़े पान में
7.ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क ने अपनी इकाई कहां स्थापित की है? उत्तर- रुपनगढ़, अजमेर में
8.सरसों तेल का उद्योग कहां स्थापित है ?
उत्तर- भरतपुर में
9.चीनी उद्योग कहां स्थापित है?
उत्तर- गंगानगर में
10.कागज का उद्योग कहां स्थापित है?
उत्तर- केशवाना गुजर में
11.मेवाड़ शुगर मिल कहां अवस्थित है?
उत्तर- भूपालसागर में
12.राजस्थान में रीको कब स्थापित किया गया था ?
उत्तर- राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए 1969 में रीको स्थापित किया गया था
13.रीको राजस्थान में किसकी स्थापना करने में सहायता करता है? उत्तर- औद्योगिक क्षेत्रों की
14.रीको उद्योगों को किस की सुविधा प्रदान करता है?
उत्तर- वित्तीय सुविधा
15.राजस्थान में सफेद सीमेंट का प्लांट कहां स्थित है?
उत्तर- गोटन में
16.राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी बनाने का कारखाना कहां खोला गया?
उत्तर- भीलवाड़ा में
17.वस्त्र उद्योग के लिए कंप्यूटर डिजाइन सेंटर कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- भीलवाड़ा में
18. राजस्थान की पहली “मार्बल मंडी” कहां स्थापित की गई है? उत्तर- किशनगढ़ ,अजमेर
19.राजस्थान का प्राचीनतम उद्योग कौन सा है?
उत्तर- सूती वस्त्र उद्योग
20.सफेद सीमेंट फैक्ट्री कब स्थापित की गई थी?
उत्तर- सन 1984 में
21.प्रदेश की पहली बोगी फ्रेम उत्पादक कंपनी कहां पर स्थित है? उत्तर- सिलोरा, किशनगढ़
22.कृषिगत्त औजारों को बनाने के लघु कारखाने कहां स्थित है ?
उत्तर- गजसिंहपुर ,गंगानगर
23.जयपुर जिले में मानपुरा – माचेड़ी किस रूप में विकसित किया गया है?
उत्तर- लेदर कोंप्लेक्स के रूप में
24.राजस्थान में हैंडीक्राफ्ट के लिए टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा किसे मिला हुआ है?
उत्तर-जोधपुर
25.राजस्थान के सभी जिलों ‘ जिला उद्योग केंद्रों’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?
उत्तर- पांचवी
26.राजस्थान में कौन सा रसायन उद्योग का केंद्र नहीं है ?
उत्तर- सवाई माधोपुर
27.राजस्थान में पहला सीमेंट कारखाना कब और कहां स्थापित किया गया था?
उत्तर- 1915 में बूंदी में
28.राजस्थान में डीएपी खाद का कारखाना किस जिले में है ?
उत्तर- कपासन ,चितौड़गढ़
29.राजस्थान में सैमकोर ग्लास फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
उत्तर- कोटा
30.राजस्थान के किस जिले को ‘राजस्थान का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है?
उत्तर- अलवर
31.सेमफक्स योजना किसके द्वारा लागू की गई है?
उत्तर- आर. एफ. सी. द्वारा
32.राजस्थान में वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
उत्तर- 17 जनवरी 1955 में
33.स्टोन पार्क किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- धौलपुर, करौली
34.बायोटेक्नोलॉजी पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर- सीतापुरा, जयपुर
35.सूचना तकनीक पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर- जयपुर, जोधपुर ,कोटा ,उदयपुर
36.जापानीज पार्क कहां स्थित है ?
उत्तर- नीमराना, अलवर
37.कौन सा शहर शुगर मिल से होने वाले प्रदूषण से ग्रसित है?
उत्तर- गंगानगर
38.राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम की स्थापना कब हुई ?
उत्तर- 1980 में
39.नई जैव ईंधन नीति में राजस्थान कौन से स्थान पर आता है?
उत्तर- प्रथम
40.राजस्थान की हस्तशिल्प वस्तुओं को राजस्थान लघु उद्योग निगम किस ब्रांड नाम से विपणन करता है?
उत्तर- राजस्थली
41. राज्य में दक्ष कामगारों की उपलब्धता के लिए रीको दवारा कहां सिकल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया गया है?
उत्तर- भिवाड़ी,अलवर
42.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड कंपनी को भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में परिवर्तित करने की मंजूरी कब दी गई ?
उत्तर- 3 फरवरी 2016
43. रील कंपनी का गठन कब किया गया था?
उत्तर- 1981 में
44. राजस्थान में बिजली के मीटर बनाने के लिए प्रसिद्ध फैक्ट्री कौन सी है ?
उत्तर- जयपुर ,मेटल्स एंड इलेक्ट्रिकल्स, जयपुर
45.राजस्थान के किस जिले में टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?
उत्तर- अलवर
46.खारा औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
उत्तर- बीकानेर
47.राजस्थान राज्य में वित्त निगम का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
उत्तर- राज्य में उद्योगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
48.राजस्थान में सीमेंट उद्योग के स्थानीयकरण का प्रमुख कारक कौन सा है?
उत्तर- कच्चे माल की उपलब्धता
49.बिड़ला सीमेंट उद्योग कहां स्थित है?
उत्तर- चित्तौड़गढ़
50.पचपदरा ,बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किस का संयुक्त उपक्रम है ?
उत्तर- HPCL एवं राजस्थान सरकार
51.राजस्थान में कौन कौन से महत्वपूर्ण खनिज आधारित उद्योग हैं? उत्तर- जस्ता गलन उद्योग, सीमेंट उद्योग, संगमरमर उद्योग
52.राजस्थान सरकार ने पेट्रोलियम शोधक संयंत्र स्थापित करने के लिए किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से अनुबंध किया है?
उत्तर- हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (hpcl)
53.टायर फैक्ट्री कहां स्थित है?
उत्तर- करौली में
54.राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग कहां स्थापित हुआ था?
उत्तर- ब्यावर
55.लघु उद्योगों की सहायता के लिए राजस्थान लघु उद्योग कॉरपोरेशन लिमिटेड (राजसीको) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी उत्तर- 1961 में
56.रूडा की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर- नवंबर 1995 में,जयपुर
57. रूडा का उद्देश्य क्या होता है?
उत्तर- यह प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गैर कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देता है
58.रूडा किन गतिविधियों को संचालित करता है ?
उत्तर- यह चमड़ा ,ऊन तथा लघु खनिज के अंतर्गत अपनी गतिविधियां संचालित करता है
59.राजस्थान के वृहद उद्योगों की समृद्धि में सबसे महत्वपूर्ण बाधा है?
उत्तर- विद्युत आपूर्ति की कमी एवं अनिश्चितता
60.राजस्थानी विनियोग प्रोत्साहन योजना 2014 किन पर लागू हुई थी?
उत्तर- जो नए उद्योग स्थापित करने के लिए विनियोग कर रहे थे
61.नमदा का उत्पादन कहां पर होता है?
उत्तर- टोंक जिले में
62.महाराज उम्मेद मिल्स की स्थापना 1942 में किस नगर में की गई थी?
उत्तर- पाली
63.मेवाड़ टैक्सटाइल्स मिल की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 1938 में
64.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण राजस्थान के किन जिलों में औद्योगिक विकास की अत्यधिक संभावना है?
उत्तर- अलवर, भरतपुर
65.वित्तीय संगठनों द्वारा आकली योगिक संभावनाओं के आधार पर ‘A श्रेणी ‘में राजस्थान के कौन से जिले सम्मिलित किए गए हैं?
उत्तर- जोधपुर, पाली ,अजमेर, अलवर
66.खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- अलवर
67.ग्रेनाइट की कटाई एवं पॉलिशिंग की इकाई राजस्थान के किस जिले में पाई जाती है?
उत्तर- जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
68.जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति का संबंध किस रसायन से है?
उत्तर- एथेनॉल
69.महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लिमिटेड किस वर्ष स्थापित की गई थी?
उत्तर- 1939 में
70.राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किस जिले में किया गया था?
उत्तर- अजमेर
71.लघु उपक्रम के लिए प्लांट और मशीनरी में निवेश की क्या सीमा है?
उत्तर- 25 लाख से 5 करोड
72.राजस्थान के किस जिले में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
उत्तर- कोटा
73.राजस्थान में सरस्वती परियोजना प्रारंभ करने वाली एजेंसी कौन सी है?
उत्तर- ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी
74.राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
उत्तर- वर्ष 1978 में
75.राजस्थान में स्पेशल आर्थिक क्षेत्र अधिनियम कब पारित किया गया था?
उत्तर- 10 सितंबर 2003 में
76.राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अपने प्रशिक्षण केंद्रों में ग्रामीण व शहरी युवाओं को प्रशिक्षण देता है यह केंद्र कहां स्थित है?
उत्तर- अजमेर ,जयपुर और सिरोही में
77.हाथ से कागज निर्माण का कार्य कहां किया जाता है?
उत्तर- सांगानेर में
78.हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहां स्थित है?
उत्तर- अजमेर में
79.हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड उद्योग को कच्चा माल कहां से उपलब्ध होता है?
उत्तर- खेतड़ी क्षेत्र से
80.चंदेरिया सीसा- जस्ता प्रदावक किस जिले में स्थित है?
उत्तर- चित्तौड़गढ़