महिला एवं बाल अपराध के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न, महिला एवं बाल अपराध की धाराएं, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान
महिला एवं बाल अपराध के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1.आईपीसी की किस धारा के अंतर्गत यौन उत्पीड़न को दंडनीय अपराध घोषित किया गया?
उत्तर- धारा 354
2.भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा में बलात्कार की परिभाषा दी गई है?
उत्तर- धारा 375 में
3.भारतीय दंड संहिता की किस धारा में अप्राकृतिक मैथुन को अपराध घोषित किया गया है?
उत्तर- धारा 377 में
4.भारतीय दंड संहिता 1860 की कौन सी धारा में द्विविवाह को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है?
उत्तर- धारा 494
5.भारतीय दंड संहिता 1860 की कौन सी धारा में जारकर्म के बारे में दंड का प्रावधान किया गया है?
उत्तर- धारा 497
6.विदेशी लड़की का आयात करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा है?
उत्तर- धारा 366- ख
7.आईपीसी की धारा 375 के कितने खंड हैं?
उत्तर- 7
8.भारतीय दंड संहिता की धारा 354d का संबंध किससे है?
उत्तर- इंटरनेट, ई-मेल या किसी अन्य प्रकार से पीछा करना
9.भारतीय दंड संहिता 1860 की कौन सी धारा के अनुसार कोई बात अपराध नहीं है, जो 7 वर्ष से कम आयु के शिशु द्वारा की जाती है?
उत्तर- धारा 82
10.भारतीय दंड संहिता की धारा 166-b का संबंध किससे है?
उत्तर- पीड़ित का अस्पताल में उपचार न करना
11.दुष्कर्म के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने वाला पहला राज्य कौन सा ?
उत्तर- मध्य प्रदेश
12.देशभर में चर्चित रहा निर्भया प्रकरण कब घटित हुआ ?
उत्तर- दिसंबर 2012
13.दुष्कर्म के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने वाला राज्य राजस्थान देश का कौन सा राज्य है?
उत्तर- दूसरा
14. भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा में 12 वर्ष से कम आयु की महिला से सामूहिक बलात्कार के लिए दंड का प्रावधान किया गया है?
उत्तर- धारा 376 डी. बी.
15.किस धारा के अंतर्गत किसी महिला को निजी कृत्य करते हुए देखना या उसका चित्र लेना अपराध है?
उत्तर- आई.पी.सी. 354C
16.भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा सामूहिक बलात्कार से संबंधित है?
उत्तर- धारा 376D
17.आईपीसी की धारा 373 का संबंध किससे है?
उत्तर- वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग को खरीदना
18.जब कोई किसी अस्पताल का प्रबंधक या कर्मचारी होते हुए अपनी शासकीय स्थिति का लाभ उठाकर अस्पताल में किसी स्त्री के साथ मैथुन करेगा तो किस धारा के तहत कितने वर्ष का कारावास होगा?
उत्तर- धारा 376 के तहत 10 वर्ष तक का कारावास
19.किसी नाबालिग की आत्महत्या के दुष्प्रेरण की सजा का प्रावधान किस धारा में है?
उत्तर- धारा 306
20.धारा 302 किस आरोप पर लगाई जाती है?
उत्तर- हत्या के आरोप पर
21.भारतीय दंड संहित IPC किस वर्ष लागू की गई थी?
उत्तर- 1862
22.किसी भी स्त्री को इच्छा विरुद्ध अश्लील साहित्य दिखाने पर किस धारा में सजा का प्रावधान है?
उत्तर- आई.पी.सी. 354A
23.स्त्री को निर्वस्त्र करने का प्रयास पर किस धारा में सजा का प्रावधान है?
उत्तर- आईपीसी 354 बी
24.स्त्री की इच्छा के विरुद्ध चित्र खींचना और प्रसारण करना कानूनी भाषा में क्या कहलाता है?
उत्तर- दृश्यरतिकता
25.अगर शादीशुदा महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होती है और ऐसा शादी के 7 साल के दौरान हो तो पुलिस आईपीसी की किस धारा के तहत केस दर्ज करती है?
उत्तर- धारा 304 बी
26.किसी भी स्त्री को इच्छा विरुद्ध अश्लील साहित्य दिखाने पर कितने वर्ष की सजा का प्रावधान है?
उत्तर- 3 वर्ष
27.भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा सामूहिक बलात्कार से संबंधित नहीं है?
उत्तर- धारा 376A
28.धारा 493 के अंतर्गत आने वाले अपराधी को कितने वर्ष की सजा का प्रावधान है?
उत्तर- 10 वर्ष
29.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 जुलाई 2012 को एक प्रस्ताव में बलात्कार शब्द के बजाए किस शब्द के इस्तेमाल की अनुमति दी है?
उत्तर- यौन अपराध
30.महिलाओं की खराब दशा के लिए कौन सा कारण जिम्मेदार नहीं है?
उत्तर- विधवा पुनर्विवाह
31.हिंदू विवाहित महिलाओं की पृथक निवास एवं भरण पोषण अधिनियम कब पारित हुआ था?
उत्तर- 1946
32.शारदा एक्ट के तहत प्रारंभ में बालिकाओं की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या रखी गई थी?
उत्तर- 14 वर्ष
33.देश के सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थ विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु अधिनियम कब लागू किया गया?
उत्तर- 2 अक्टूबर 2008
34.दहेज प्रथा पर प्रतिबंध लगाने हेतु देश में दहेज निरोधक अधिनियम कब लागू किया गया था?
उत्तर- 20 मई 1961
35.अधिनियम 1986 के अंतर्गत दहेज लेने वाले को कितने रुपए जुर्माने का दंड का प्रावधान है ?
उत्तर- ₹15000
36.वह धन या संपत्ति जो एक मुस्लिम पति अपनी पत्नी को विवाह के उपलक्ष में देता है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर- मेहर
37.हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब लागू किया गया था?
उत्तर- 1856 ईस्वी
38. शारदा कानून कब लागू किया गया?
उत्तर- 1929 ईस्वी
39.विशेष विवाह अधिनियम कब लागू किया गया?
उत्तर- 1954 ईस्वी
40.दहेज प्रतिबंधक अधिनियम कब लागू किया गया?
उत्तर- 1961 ईस्वी
41.मुसलमानों में पति पत्नी की पारस्परिक सहमति से होने वाले तलाक को क्या कहते हैं?
उत्तर- मुबारत
42. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम कब पारित हुआ?
उत्तर- 1939 ईस्वी
43.बलात्कार संबंधी कानूनों को बदलने के लिए किस कमीशन को बनाया गया था?
उत्तर- वर्मा कमीशन
44.दो व्यक्तियों के बीच अपनी मर्जी से दहेज के लेनदेन के लिए किए गए करार की वैधानिक स्थिति क्या होगी?
उत्तर- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 5 के आलोक में 0 होगी
45. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 का विस्तार वर्तमान में कहां लागू है?
उत्तर- संपूर्ण भारत पर
46.दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?
उत्तर- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
47.महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने का उपाय क्या है?
उत्तर- सोच में परिवर्तन, सुरक्षा एवं आश्रय की व्यवस्था, स्वयंसेवी संगठनों का प्रचार एवं प्रसार करना
48.महिलाओं के विरुद्ध पारिवारिक हिंसा का प्रकार क्या है?
उत्तर- पत्नी को पीटना, कामकाजी महिलाओं एवं हिंसा, विधवाओं के विरुद्ध हिंसा
49.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री एवं पुरुष दोनों को ही शोषण के विरुद्ध अधिकार समान रूप से प्राप्त है?
उत्तर- अनुच्छेद 23 से 24
50.भारत में मी. टू. अभियान को किस अभिनेत्री ने गति प्रदान की थी ?
उत्तर- तनुश्री दत्ता
51.मी टू अभियान में आरोप का माध्यम क्या है?
उत्तर- सोशल मीडिया
52.मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट कब पारित हुआ था?
उत्तर- 1987 में
53.लिंग परीक्षण तकनीकी एक्ट कब पारित हुआ था?
उत्तर- 1994 में
54.कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण एक्ट कब पारित हुआ था ?
उत्तर- 2013
55.तीन तलाक को क्या कहा जाता है?
उत्तर- इंस्टेंट तलाक, तलाक ए विदित, मौखिक तलाक
56.घरेलू हिंसा अधिनियम में पीड़ित महिला को किस धारा के तहत आदेश के प्रति निशुल्क मिलने का अधिकार दिया गया है?
उत्तर- धारा 24
57.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद पुरुष के साथ स्त्री को भी समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार प्रदान करता है ?
उत्तर- अनुच्छेद 39
58.घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित महिला को साझी गृहस्थी में रहने का अधिकार किस धारा के तहत प्राप्त है?
उत्तर- धारा 17
59.सरंक्षण अधिकारियों की नियुक्ति घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम, 2005 की कौन सी धारा के अंतर्गत की जाती है?
उत्तर- धारा 8
60.केंद्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए क्या उपाय करेगी?
उत्तर- सार्वजनिक मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार, न्यायिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण, विधि ,गृह, स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्रालय के बीच समन्वय
| महिला एवं बाल अपराध के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर |