8 सबसे बढ़िया Data Recovery Software
आज सभी के पास स्मार्टफोन या पीसी है और उनके अंदर बहुत सारा कीमती डाटा होता है और आप उसे बहुत सम्भाल के स्टोर करते है तो कई बारी हमारी गलती से डाटा डिलीट हो जाता है
हमारे सिस्टम है कुछ गड़बड़ होने से हमारा डेटा उड़ जाता है और उसमें हमारा जरुरी डाटा हो तो हमें बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुछ एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर ऐसे हैं जो डाटा को रिकवर कर सकते हैं |
आज बहुत से सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन से ऐसी आई हुई है जिससे यदि हमारा डेटा डिलीट हो जाए तो हम उसको दोबारा रिकवर कर सकते हैं तो मैं हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं और कुछ अच्छे डाटा रिकवर सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे तो देखिये |
1 . Wise Data Recovery
Wise Data Recovery डाटा रिकवरी के लिए बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर है इसका इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है और यह सॉफ्टवेयर डाटा रिकवरी के साथ साथ अपना डिवाइस को आपके डिवाइस को स्कैनिंग करने का काम भी करता है
आपको यदि जल्दी से अपना डाटा रिकवर और या अपना डिवाइस स्कैन करना हो इस सॉफ्टवेयर के अंदर क्विक स्कैन आप्शन होता है
यदि आप अपना डाटा रिकवर करना चाहते हैं तो आप सॉफ्टवेयर को ओपन करके ड्राइव सिलेक्ट करके टूल सेलेक्ट करें और स्कैन का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करेंगे सॉफ्टवेयर कुछ देर आपका डेटा स्कैन करके और आप के सामने शो कर देगा
जैसे डॉक्यूमेंट वीडियोस फोटो ईमेल आदि इस तरह आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से अपना डाटा रिकवर कर सकते हैं यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 मैं चलता है|
2 . Recuva
Recuva के डेवलपर्स Piriform,सॉफ्टवेयर कंपनी है यह भी एक डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है और आप इसको pc के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप का डाटा किसी गलती कारण डिलीट हो गया है तो आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से अपना डाटा रिकवर कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर को डाटा रिकवर डाटा स्कैनिंग के लिए बनाया गया है
जब हम कोई डाटा रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो ऐसे पर पहला डाटा को स्कैन करेगा और फिर डिस्प्ले परसों कर देगा और यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 के लिए है यदि आप केवल डाटा रिकवरी के लिए यूज़ करना चाहते हैं
तो वह वर्जन इसका बिल्कुल फ्री है लेकिन यदि आप एडवांस रिकवरी चाहते हैं और virtual hard drive ,ऑटोमेटिक अपडेट ,प्रीमियम सपोर्ट चाहते हैं तो उसके लिए आपको $24.95 डोलर देने पड़ेगे |
3 . Free Undelete
Free Undelete एक आसान और अच्छा डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है और यदि आपका डाटा डिलीट हो जाता है तो हम इस सॉफ्टवेयर की सहायता से रिकवरी कर सकते हैं मेरी हम इस सॉफ्टवेयर की सहायता से डाटा रिकवर करना चाहें तो सबसे पहले ड्राइव को स्कैन करना होगा स्कैन करने के बाद आपने सामने टूल शो करेगा
फिर फिर आपके सामने वह फोल्डर शो करेगा आज जो डिलीट हो चुके हैं फिर आप उन फोल्डर को ओपन कर के फोन का डाटा रिकवर कर सकते हैंबस एक क्लिक से आपका डेटा रिकवर होने लगेगा जैसे डाक्यूमेंट्स फाइल्स वीडियोस ऑडियो फोटोस आदि और यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 में चलता है
यदि आप इसे पर्सनल इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहते हैं तो कॉर्पोरेट यूज़ के लिए $69 और दुसरे version के लिए $103 देने पड़ेगे |
4 . Pandora Recovery
Pandora Recovery भी एक कुछ अच्छे डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर में से एक है इस सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत ही एडवांस टूल्स है जो डाटा को स्कैनिंग से लेकर रिकवरी तक के काम करते हैं इस सॉफ्टवेयर से आप FAT32 या NTFS फाइल सिस्टम को ठीक कर सकते है इस से आप यदि डाटा रिकवरी करना चाहता है
तो आप सॉफ्टवेयर ओपन करे और स्कैनिंग फाइल स्टार्ट करें फाइल स्कैन ऑफ करने के बाद कुछ देर बाद आपका डाटा या डिस्प्ले शो करेगा और आप किसी दूसरे डाटा स्टोरेज डिवाइस को लगा कर अपना डाटा रिकवर कर सकते हैं और यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 में चलता है आप इसको बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं|
5 . Minitool Partition Recovery
Minitool Partition Recovery एक रियल टाइम एडवांस रिकवरी सॉफ्टवेयर है इसके अंदर अमेजिंग और एडवांस टूल्स है और सिंपल अट्रेक्टिव इंटरफ़ेस है इस सॉफ्टवेयर के इसके अंदर आप एक GB डाटा तक रिकवर कर सकते है और यदि आपको इससे ज्यादा डाटा रिकॉर्ड करना है
तो आपका इसका एडवांस वर्जन खरीदना होगा इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे और फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और यह FAT12, FAT16, FAT32, VFAT, NTFS और NTFS5 फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है इस सॉफ्टवेयर के अंदर भी यदि आपको डाटा निकल करना है तो पहले अपने ड्राइव को स्कैन करें तभी डाटा रिकवर कर सकते हैं
और यदि आप 1GB से उपर डाटा रिकवर करना चाहते हो तो आप इसका एडवांस वर्जन खरीदोगे तो उसकी कीमत $69 and $89 है यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 में चलता है |
6 . Glary Undelete
Glary Undelete डाटा रिकवरी के लिए बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर है इसका इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है और यह सॉफ्टवेयर डाटा रिकवरी के साथ साथ अपना डिवाइस को आपके डिवाइस को स्कैनिंग करने का काम भी करता है आपको यदि जल्दी से अपना डाटा रिकवर और या अपना डिवाइस स्कैन करना हो
इस सॉफ्टवेयर के अंदर क्विक स्कैन आप्शन होता है और यह , NTFS, NTFS + EFS फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है आप इसको बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 में चलता है |
7 . Undelete MyFiles Pro
UndeleteMyFiles Pro हाई स्पीड रिकवरी सॉफ्टवेयर है और इसके अंदर सिंपल अट्रेक्टिव इंटरफ़ेस है इसके अंदर अमेजिंग और एडवांस टूल्स है और “Files Wiper” टूल्स जो डाटा पेर्मनेट डिलीट हो चूका है
उसको रिकवर करता है और यदि आपका डाटा डिलीट हो चुका है तो आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं यह XP, Vista, 7, 8, 8.1 and Mac OS X में चलता है |
8 . PC Inspector File Recovery
PC Inspector File Recovery यह एक एडवांस रिकवरी डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है जिसमें बहुत ज्यादा एडवांस टूल्स डाले गए हैं जिससे आपका मैक्सिमम डाटा रिकवर हो सकता है और इसका इंटरफ़ेस तो इतना अच्छा नहीं है पर इसके अंदर जो टूल्स दिए गए हैं वह बहुत ज्यादा एडवांस है और आप इसके अंदर 40 gb तक डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं
लेकिन यह डाटा रिकॉर्ड करने से पहले स्कैनिंग में लगभग 2 से 3 घंटे लगेंगे यह सिर्फ FAT 12/16/32 और NTFS फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है आप इसको बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं यह Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 में चलता है |
यह भी देखे
Computer की सबसे Useful Shortcuts Key
Windows के लिए 10 बढ़िया Antivirus Tools
कंप्यूटर की Internal मेमोरी कैसे बढ़ाये
कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
sir mara 4-4 bar memory card formate ho chuka hai aur usme mere shadi ka video formate ho gaya hai koe yesa soft ware bataye jo ki recovery kiya ja sake