भारत में नदियों के किनारे बसे हुए शहर
भारत में नदियों के किनारे बसे हुए शहर
1.कानपुर शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है इसके साथ गंगा नदी के किनारे हरिद्वार, ऋषिकेश, बद्रीनाथ, पटना, वाराणसी, कन्नौज, बक्सर, भागलपुर, साहिबगंज जैसे शहर भी बसे हुए हैं
2.आगरा यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है इसके साथ दिल्ली, मथुरा, इटावा जैसे शहर में बसे हुए हैं
3.गंगा यमुना नदी के संगम पर इलाहाबाद शहर बसा हुआ है इलाहाबाद का दूसरा नाम प्रयागराज है जो कि गंगा और यमुना नदी के संगम पर स्थित है
4.सरयू नदी के किनारे अयोध्या बसा हुआ है इसके साथ बहराइच, सीतापुर, गोंडा, फैजाबाद, दोहरीघाट, बलिया आदि जैसे प्रमुख नगर भी बसे हुए हैं
5.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गोमती नदी के किनारे स्थित है इसके साथ जौनपुर और सुल्तानपुर भी इसी नदी पर स्थित है
6.गुवाहाटी नगर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा हुआ है इसके साथ तेजपुर भी बसा हुआ है
7.आंध्र प्रदेश राज्य का विजयवाड़ा शहर कृष्णा नदी के किनारे बसा हुआ है
8.उज्जैन शहर शिप्रा नदी के किनारे स्थित है
9.महाराष्ट्र का नासिक शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित है इसके साथ है नासिक और राज मुंद्री भी गोदावरी नदी पर स्थित है
10.कावेरी नदी के किनारे बसे हुए प्रमुख नगर है- श्रीरंगपट्टनम जो कि कर्नाटक का नगर है और दूसरा तिरुचिरापल्ली जो कि तमिलनाडु का नगर है
11.कोलकाता शहर हुगली नदी के किनारे बसा हुआ है
12.हैदराबाद शहर मूसी नदी के किनारे स्थित है
13 .गुजरात का अहमदाबाद शहर साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ है
14.प्रमुख शहर सूरत ताप्ती नदी के किनारे स्थित है ताप्ती नदी सूरत शहर के मध्य से होकर गुजरती है सूरत शहर उद्योग और डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इस शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है
15.श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है झेलम नदी को वैदिक काल में वितस्ता के नाम से जाना जाता था
16.गोवा की राजधानी पणजी मांडवी नदी के किनारे स्थित है
17.तमिलनाडु राज्य का मदुरई नगर वैगई नदी के किनारे स्थित है
18.जमशेदपुर सवर्ण रेखा नदी के किनारे बसा हुआ हैजमशेदपुर झारखंड राज्य का शहर है इसका दूसरा नाम टाटानगर भी है इसे स्टील सिटी के नाम से भी जाना जाता है
19.मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर चंबल नदी के किनारे स्थित है
20.उड़ीसा राज्य का कटक नगर महानदी के किनारे बसा हुआ है
21.आंध्र प्रदेश राज्य का नेल्लौर शहर पन्नार नदी के किनारे स्थित है
22.जबलपुर शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है गुजरात राज्य का भरूच शहर भी नर्मदा नदी के किनारे स्थित है
23. उड़ीसा राज्य का राउरकेला शहर ब्रह्माणी नदी के किनारे स्थित है
24.राजस्थान का कोटा नगर चंबल नदी के किनारे स्थित है
25.लुधियाना सतलुज नदी के किनारे स्थित है पंजाब राज्य का ऐतिहासिक नगर लुधियाना सतलुज नदी के किनारे सन 1480 में बसाया गया था यह शहर 1480 में लोदी वंश द्वारा स्थापित किया गया था
26.राजस्थान में बयाना को वाना सुर की नगरी कहा जाता है
27.राजस्थान में प्रसिद्ध कुंवारी कन्या का मंदिर सिरोही जिले में स्थित है
28.राजस्थान में प्रसिद्ध 32 खंभों की छतरी भीलवाड़ा जिले में स्थित है
29.राजस्थान में प्रसिद्ध 1444 खंभों का मंदिर पाली जिले में स्थित है
30.राजस्थान में प्रसिद्ध 10 खंभों की छतरी जोधपुर जिले में स्थित है
भारत में नदियों के किनारे बसे हुए शहर