वीडियो का साइज कम कैसे करें
आज एंड्राइड फोन हो या पीसी और सभी के अंदर HD वीडियो देखना पसंद करते हैं और आज सभी एंड्राइड स्मार्टफोन भी HD वीडियो ही बना रहे हैं क्योंकि आज एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कैमरे इतने अच्छे हैं कि सभी HD हाई क्वालिटी की वीडियो बना रहे हैं और सभी ही HD विडियो देखना पसंद करते है
लेकिन यदि हमे HD विडियो शेयर करनी पड़े तो वह बहुत टाइम लेती है और कई विडियो तो इतनी HD होती है की उनका साइज़ बहुत बड़ा होता है की शेयर होती ही नही होती है
क्योकि नेट बहुत स्लो होता है यदि आपका youtube चैनल है और आप उसके ऊपर वीडियो अपलोड करते हैं तो hd क्वालिटी की वीडियो अपलोड होने में बहुत समय लेती है और बहुत ज्यादा डर लगता है तो आप उन वीडियो का साइज कम करके उनको अपलोड कर सकते हैं
जिससे आप के समय और डाटा दोनों की बचत होगी लेकिन आपको बता दू की आप अप्प और सॉफ्टवेयर की सहायता से आप विडियो के साइज़ को कम कर सकते हो और आप अपने हिसाब से विडियो का साइज़ बना सकते हो जिस से उनको शेयर करने में भी आसानी ही जाये और कुछ छोटे फोन जो HD विडियो को सपोर्ट नही करते है
उनमे भी विडियो आसानी से चले तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप विडियो के साइज़ को कम कर सकते हो तो देखिये |
मोबाइल से विडियो का साइज़ कम कैसे करे
How to reduce video size from mobile in Hindi – यदि आपको मोबाइल से विडियो का साइज़ कम करना है मोबाइल से वीडियो का साइज कम करने के लिए आपको android एप्लीकेशन इस्तेमाल करनी पड़ेगी आप एप्लीकेशन की सहायता से किसी वीडियो का साइज कम कर सकते हैं तो देखिए आप कैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से वीडियो साइज कम कर सकते हैं |
1 . सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर Video Compressor एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें|
2 . फिर आपको एक इनपुट वीडियो का ऑप्शन मिलेगा और इनपुट वीडियो ऑप्शन के अंदर आपको इस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आपने कन्वर्ट करना है |
3 . और आगे आपको एक आउटपुट डायरेक्टरी वीडियो का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको सेलेक्ट करना है की आपको विडियो कहा सेव करनी है
4 . फिर आपको Output Name के बॉक्स में वीडियो का Name भरना है और उसके नीचे वाले बॉक्स में वीडियो का साइज सिलेक्ट करना है जिस साइज की आपने वीडियो कन्वर्ट करनी है
5 . और सबसे आखिर में आपको नीचे कन्वर्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए और उस देर बाद आप के वीडियो कनवर्टर शुरू हो जाएगी और कुछ सेकेंड वारदात की वीडियो कनवर्ट हो गए छोटे साइज में बन जाएगी |
तो आप इस तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सहायता से वीडियो का साइज कम कर सकते हैLS
great information thanks for sharing.