गुर्दे की पथरी के लक्षण घरेलू उपचार सावधानियां
➧गुर्दे की पथरी के लक्षण:-
गुर्दे की पथरी का रोग आजकल सामान्य हो चुका है आज के समय 100% लोगों में से 60% लोगों इस रोग के कारण परेशान है इस रोग का कोई भी व्यक्ति पेशाब करता है तो पेशाब करते समय दर्द होता है थोड़ी थोड़ी देर में पेशाब आता है और पेशाब रुक रुक कर आता है कभी-कभी तो पेशाब के अंदर पीप या रक्त भी आ जाता है जहां से पेशाब आता है कई बार वहां पर सूजन भी हो जाती है | जब पथरी गुर्दे के अंदर होती है उस समय सामान्य दर्द होता है जब पथरी गुर्दे से निकलकर मूत्राशय में आ जाती है उस समय व्यक्ति बहुत ही ज्यादा परेशान होता है क्योंकि उसमें बहुत ज्यादा दर्द होता है | गुर्दे की पथरी के लक्षण घरेलू उपचार सावधानियां |
➧पथरी बनने के कारण और आकार:-
जो भी हम भोजन खाते हैं भोजन के अंदर छोटे-छोटे धूल मिट्टी पत्थर के कण चले जाते हैं जो पथरी होती है वह छोटे छोटे पत्थर के चूरे से मिलकर बनती है जिसको मूत्र रेणु कहा जाता है मूत्र रेणु ही आपस में मिलकर छोटे छोटे पत्थर बन जाते हैं जिसको हम पथरी कहते हैं पथरी का आकार किसी भी तरह का हो सकता है गोल, चोरस, छोटी, बड़ी, चने जैसी, मटर जैसी, इत्यादि | पथरी को हम MM के हिसाब से मापते हैं की पथरी कितने एमएम की है | गुर्दे की पथरी के लक्षण घरेलू उपचार सावधानियां |
➧चिकित्सा और उपचार:-
➨आम के पेड़ के ताजा हरे पत्ते तोड़कर घर ले आए उसके बाद उन पत्तों को जहां पर धूप ना आ रही हो यानी कि छाया में सुखाना है जब आम के पत्ते अच्छी तरह से सूख जाए उस समय उनको अच्छी तरह से कूट लें और पीस लें इसके बाद हर रोज सुबह प्रात कालीन उठते ही बासी पानी के साथ 8 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करना है इसके सेवन करने से गुर्दे की पथरी जल्दी ही खत्म हो जाती है
➨ शरीर के अंदर गुर्दे की पथरी और मूत्राशय की जो पथरी होती है उसको निकालने का सबसे आसान तरीका है गाजर का जूस | गाजर का जूस आप हर रोज 3 से 4 बार पिएंगे तो पथरी जल्दी ही निकल जाएगी | गाजर का जूस ज्यादा पीने से ज्यादा पेशाब आता है और पेशाब के साथ छोटे-छोटे पथरी के कण बाहर निकल जाते हैं
➨ गुर्दे की पथरी के कारण बार-बार पेशाब आता है बार-बार पेशाब आने के कारण जलन भी होती है कई बार पेशाब रुक रुक कर आता है इससे छुटकारा पाने के लिए आपको खीरे का रस 250 ग्राम दिन में तीन बार पीना है
➨सेब का रस गुर्दे और मूत्राशय की पथरी के लिए बहुत ही लाभदायक है सेब का रस हर रोज पीते रहने से गुर्दे और मूत्राशय की जो पथरी है वह बननी बंद हो जाएगी और जो पथरी पहले ही गुर्दे के अंदर है वह आराम-आराम से घिसकर पेशाब के साथ बाहर आ जाएगी
➨अखरोट जो कि आपको मार्केट में आसानी से पंसारी की दुकान या फिर परचून की दुकान में भी मिल जाएगा | साबुत अखरोट आपको लेना है और साबुत अखरोट को अच्छी तरह से कूटकर पीसना है पीसने के बाद उसको छानना है सुबह और शाम ताजा पानी के साथ एक एक चम्मच सेवन करना है लगातार कुछ दिन सेवन करने से पथरी बाहर निकल जाएगी
➨रात को सोने से पहले एक मुट्ठी चने की दाल लेनी है उस चने की दाल को 2 गिलास पानी के अंदर भिगोकर छोड़ना है सुबह उठते ही इस दाल को पानी से बाहर निकाल कर दाल के अंदर देसी शहद मिलाकर खाने से गुर्दे और मूत्राशय की जो पथरी है उसके अंदर आराम मिलता है
➨ बड़ी इलायची के 30 दाने, खरबूजे के बीजों की मिगी 2 चम्मच और चार चम्मच मिश्री ले इन सभी को अच्छे से कूटकर पीस लें इन सभी को 2 कप पानी में मिलाकर सुबह और शाम हर रोज पीते रहने से गुर्दे की पथरी जल्दी गल जाती है
➨पथरी के कारण पेशाब के अंदर जलन होती है तो जलन से छुटकारा पाने के लिए छोटी इलायची का सेवन करते रहना चाहिए पेशाब की जलन को कम करने के लिए बहुत ही लाभकारी है
➨गन्ने का रस आजकल हर गांव हर शहर और हर गली के अंदर कहीं ना कहीं मिल जाता है गन्ने का जूस अधिक से अधिक पीने से पथरी टूट टूट कर टुकड़ों में बाहर आ जाती है
➨ करेला जो कि आपको किसी भी सब्जी मंडी में या फिर किसी भी सब्जी की रेहड़ी पर भी आसानी से मिल जाएगा 2 करेलो का रस निकालकर हर रोज पीने से गुर्दे की पथरी छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट कर पेशाब करते समय पेशाब के साथ बाहर आ जाएगी यदि आप करेले का रस नहीं पी सकते तो करेले की सब्जी भी आप खा सकते हैं
| गुर्दे की पथरी के लक्षण घरेलू उपचार सावधानियां |
➧गुर्दे की पथरी में रखे जाने वाली सावधानियां:-
➨जिस भी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी हो उस व्यक्ति को चावल कभी भी नहीं खाना चाहिए
➨जिस व्यक्ति को पथरी का रोग है उस व्यक्ति को दूध, अंडे, मांस, मछली इत्यादि नहीं देना चाहिए यदि खाना भी है तो कम से कम मात्रा में खाना चाहिए यानी कि जो भी चीज रोगी खाता है उसके अंदर कैल्शियम नहीं होना चाहिए या कम से कम होना चाहिए
➨पथरी वाले रोगी को टमाटर कभी भी नहीं खाना चाहिए टमाटर के अंदर जो बीज होते हैं वह हमारे शरीर के अंदर जाते हैं तो पथरी और अधिक बढ़ जाएगी या फिर नई पथरी बन जाएगी
| गुर्दे की पथरी के लक्षण घरेलू उपचार सावधानियां |