महिलाओं के लिए होम लोन 2022 Home Loan for Women in Hindi
बहुत सारे बैंक और कंपनियां होम लोन देती है और होम लोन बहुत ही सुरक्षित लोन माना जाता है लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए काफी छूट दी जाती है और काफी कम ब्याज दर पर महिलाओं को होम लोन मिल जाता है. और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को काफी जल्दी होम लोन मिल जाता है.
लेकिन होम लोन लेने से पहले CIBIL Score को चेक किया जाता है और अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको काफी जल्दी लोन मिल सकता है. और होम लोन से संबंधित भारत सरकार भी काफी योजनाएं चला रही है जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके तहत सब्सिडी पर होम लोन मिल जाता है. लेकिन इसके अलावा भी कई प्रकार की होम लोन स्कीम (Home loan schemes) बैंक द्वारा चलाई जाती है. और आपकी पोस्ट में आपको महिलाओं के लिए होम लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
Eligibility Criteria for Home Loans for Women
किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए आप उस लोन के योग्य होना बहुत ही जरूरी है. तो जो व्यक्ति होम लोन लेना चाहता है वह होम लोन के लिए योग्य है या नहीं इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है अगर उस जानकारी के अनुसार आप योग्य व्यक्ति है तो हो आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की होनी चाहिए. आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति या एक स्वरोजगार व्यक्ति होना चाहिए. आवेदक Residential Address के लिए एक स्थायी निवास या एक किराए का घर जिसमें वह कम से कम एक साल से रह रही हो. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ऊपर होना चाहिए. हालांकि कई बैंक में यह कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन अगर आप का क्रेडिट सकोर 750 ऊपर है तो आपको होम लोन का भी जल्दी मिल सकता है. इसके अलावा आप जिस बैंक या कंपनी से होम लोन लेना चाहते हैं उनसे भी होम लोन से संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही होम लोन के लिए अप्लाई करें.
होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जैसे होम लोन के लिए कई शर्तें और नियम होते हैं वैसे ही होम लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ती है तो नीचे आपको डॉक्यूमेंट की सूची दी गई है जो कि होम लोन लेने के लिए जरूरी होते हैं.
वेतनभोगी महिलाओ के लिए दस्तावेज
पहचान प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण के लिए
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
3 पासपोर्ट-साइज फोटो
स्व नियोजित महिलाओ के लिए दस्तावेज:
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- सम्पति की रशीद
- अन्य चल रहे ऋणों ( लोन ) का विवरण
पहचान प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण के लिए
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
3 पासपोर्ट-साइज फोटो
महिलाओं के लिए होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
होम लोन के लिए आवेदन कर रहा आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है अगर अब होम लोन के लिए योग्य है और आपके पास में सारे डॉक्यूमेंट है तो आप होम लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. तो यहां पर हम सबसे पहले बात करते हैं ऑफलाइन आवेदन की कि कैसे आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफलाइनआवेदन कैसे करें?
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट और उनकी फोटो कॉपी को लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा.
और वहां पर लोन डिपार्टमेंट वाले कर्मचारी से बात करनी होगी
बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से संबंधित सारे नियम और शर्तें बता देगा.
उसके बाद आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को वहां वेरीफाई कर आएंगे.
और जो जो डॉक्यूमेंट मांगा जाए वह डॉक्यूमेंट आप दे देंगे. और साथ में ही होम लोन के लिए फॉर्म भर कर दे देंगे.
तो इस प्रकार से आप ऑफलाइन अपनी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप बैंक या जिस कंपनी से आप होम लोन लेना चाहते हैं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक या कंपनी की वेबसाइट पर आपको होम लोन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाता है.
Apply Now पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसके अंदर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है.
पूरी जानकारी और जो डॉक्यूमेंट मांगा जाए वह अपलोड करके फॉर्म को Submit . करें.
उसके बाद में बैंक या उस कंपनी की तरफ से आपके पास में वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा. और आगे की सारी प्रक्रिया आपको समझा दी जाएगी और उसके बाद में ही आपका लोन Approve हो पाएगा.
तो इस प्रकार आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए होम लोन इंटरेस्ट रेट 2022
होम लोन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ब्याज दर तय की जाती है. महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 0.5% तक की छूट दी जाती है. तो अगर आपके परिवार में अगर आप किसी महिला के नाम पर होम लोन लेते हैं तो आपको 0.5% ब्याज में अतिरिक्त छूट मिल जाती है. इसके अलावा नीचे कुछ बैंकों के नाम दिए गए हैं जो कि अच्छी ब्याज दर पर महिलाओं को लोन देती है.
Banks | Interest Rate | Processing Fee |
Axis Bank Home Loan | 6.90% p.a. | Up to 0.50% |
Bank of Baroda | 6.85% p.a. | Up to 0.50% |
HDFC Ltd. Home Loan | 6.90% p.a. | Up to 0.50% |
Kotak Mahindra Home Loan | 6.75% p.a. | Up to 0.50% |
LIC HFL Home Loan | 6.95% p.a | Up to 0.25% plus taxes |
SBI Home Loan | 6.95% p.a | 0.40% Max Rs. 10,000 |
Union Bank of India Home Loan | 6.70% p.a. | Up to 0.50% |
ब्याज दर से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. क्योंकि ब्याज दर कभी कम और कभी ज्यादा होते रहते हैं.
होम लोन में छिपे हुए खर्च और फीस
होम लोन लेने में और उसे वापस करने में काफी खर्चा होता है या यूं कहें कि काफी फीस लगती है जो कि आपको बैंक द्वारा बताई जाती है लेकिन काफी बैंक आपको नहीं बताते हैं और बाद में आपको इनका पता चलता है जिससे कि आपको होम लोन फिर काफी महंगा पड़ता है तो कोई भी होम लोन या किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको सभी प्रकार की फीस के बारे में पता कर लेना चाहिए नीचे आपको एक लिस्ट दी गई है जो जो फीस होम लोन लेते समय या भरते समय लग सकती है तो इसके बारे में बैंक से जरूर पता करें.
- पार्ट पेमेंट फीस
- चेक बाउंस फीस
- एप्लीकेशन फीस
- लीगल फीस
- कन्वर्जन फीस
- एनुअल स्टेटमेंट फीस
- डॉक्यूमेंट रिट्रीवल चार्जेज
- प्रोसेसिंग फीस
- इवैल्यूएशन फीस
- फिजिकल विजिट फीस
- लेट पेमेंट फीस
- प्रीपेमेंट फीस
Home loan benefits for female in India
- जैसा कि ऊपर आपको बताया गया पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को 0.5% की छूट ब्याज दर में मिलती है तो इससे हर महीने जो EMI आप भरेंगे उसमें भी आप को कम पैसे भरने पड़ते हैं.
- महिलाओं को स्टैंप ड्यूटी में भी लगभग 1 से 2 % तक की छूट मिल जाती है.
- महिलाओं को होम लोन पर टैक्स में भी काफी फायदा मिलता है.
- अगर आवेदक का CIBIL Score अच्छा है तो उसे Instant Loan भी मिल सकता है.
तो आज की इस पोस्ट में आपको महिलाओं के लिए होम लोन 2022 (Home Loan for Women) के बारे में काफी जानकारी दी गई है कि कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं, महिलाओं को होम लोन में क्या-क्या फायदा होता है,ग्रामीण होम लोन सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है महिलाओं के लिए होम लोन सबी, होम लोन के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है, यह सभी जानकारी यहां पर दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Home Loan for Women से संबंधित सवाल
Q.क्या हाउसवाइफ को होम लोन मिल सकता है?
Ans.लोन लेने के लिए आपको किसी ना किसी प्रकार की इनकम को दिखाना पड़ता है. अगर आप एक हाउसवाइफ है तो आप किसी प्रकार की कोई इनकम नहीं दिखा पाएंगे इसीलिए शायद आपको होम लोन ना मिले. ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी भी बैंक से पता कर सकते हैं.
Q.महिलाओं को लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans. लोन लेने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए. जिसके बारे में ऊपर आपको बताया गया है. उसके बाद में आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन होम लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
Q.मकान पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans. मकान पर आपको, आपके मकान की वैल्यू का 85% तक लोन मिल सकता है
Q.आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
Ans. अकेले आधार कार्ड पर कोई लोन नहीं मिल सकता है इसके लिए आपको अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जैसे कि पैन कार्ड.
Q.महिलाओं को कितना लोन मिलता है?
Ans. यह बैंक द्वारा तय किया जाता है कि किसी महिला को कितना लोन मिल सकता है. क्योंकि लोन के लिए कई अलग-अलग स्कीम चलाई जाती है जिसके अंतर्गत अलग-अलग अमाउंट को तय किया जाता है.