How to Start a Disposable Plates and Glass Business In Hindi

डिस्पोजल प्रोडक्ट यूनिट बिजनेस प्लान

क्या पीसी ऐसे बिजनेस प्लान की तलाश में है जो आपके बजट में हो और शुरू करना बेहद आसान हो जिसे करने में आपको कोई कठिनाई ना आए और आप एक जगह बैठ कर अच्छी कमाई कर पाए। 12 महीने चलने वाला या बिजनेस चाहे शहर हो चाहे गांव हर जगह पैसे कमा कर देने वाला बिजनेस की तलाश में तो आपकी यह तलाश खत्म हो जाएगी

क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लाए हैं जो लोगों की जरूरतों से जुड़ा है और 12 महीने इनकम करने की आजादी भी देता है। यह बिजनेस प्लान डिस्पोजल प्रोडक्ट बिजनेस प्लान है जिसके अंतर्गत डिस्पोजल से बने कप प्लेट ग्लास की बिक्री की   जाती है । और इसको शहर तथा रूरल बैकग्राउंड ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता है।

जहां इसकी बहुत ज्यादा अधिक डिमांड होती है। आज हम  आर्टिकल में आपको किसी बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं और बताएंगे कि आप कैसे यह बिजनेस शुरू करके आसानी से बैठे-बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं। जानने के लिए बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते हैं ……

क्या है डिस्पोजल प्रोडक्ट बिजनेस प्लान

What is disposable product business plan? in Hindi – डिस्पोजल के प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह होती है। आजकल इसी से हर काम कम दाम में ही निपट रहे हैं चाहे रेडी पटरी वाले चाट फुलकी देते हैं।

होटलों में खाना देने के लिए प्लेट ग्लॉस, दो ना , थाली शादी विवाह छोटे-बड़े कार्यक्रम, बर्थडे ,किटी पार्टी समारोह खाने-पीने का कार्यक्रम हर जगह डिस्पोजल से बने बर्तनों का ही प्रयोग होता है। यदि आप डिस्पोजल से बने बर्तनों का मैन्युफैक्चरिंग करने लग जाए तो 12 महीने आप कमाई का जरिया बना सकते हैं।

जरूरत केवल इतनी है कि आप मशीन और रॉ मैटेरियल खरीद के अपना बिजनेस स्टार्ट करें मैन्युफैक्चरिंग करें और मार्केटिंग करके मार्केट में अपना प्रोडक्ट बेचना शुरू कर दें और इनकम स्टार्ट कर दें।

कैसे शुरू करें डिस्पोजल प्रोडक्ट यूनिट बिजनेस प्लान

How to Start a Disposable Products Unit Business Plan in Hindi – डिस्पोजल प्रोडक्ट यूनिट लगाने के लिए आपके पास रॉ मैटेरियल होना चाहिए जिसमें से प्रोडक्ट तैयार होगा तथा प्रोडक्ट तैयार करने के लिए आपके पास मशीनरी होनी चाहिए। यह बिजनेस आप घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं बाकी यदि आपके पास जमीन है

आप बड़े लेवल पर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अलग से बड़ा रूम बड़ी जगह में अलग से कारखाने की तरह शुरुआत कर सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग करके मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।

 कितना होगा निवेश

how much will be the investment in Hindi – इसमें निवेश के लिए आपके पास दो से ढाई लाख रुपए होनी चाहिए इसमें रा मटेरियल और मशीनरी का खर्च शामिल है इतने खर्च में आप आसानी से अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

बड़े लेवल पर बिजनेस करने के लिए आप अच्छा सेटअप लगा कर दो चार लोगों को हेल्प पर रखकर मार्केट में डिस्पोजल से बने बर्तनों की खपत को ज्यादा से ज्यादा पूरा करके बड़े लेवल पर भी अपना काम स्टार्ट कर सकती हैं। एक मशीन की जगह दो मशीन रखते हैं तो इससे ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग होगी और आपकी कमाई भी इतनी अधिक होगी।

कितनी होती है कमाई

How much do you earn in Hindi – यदि कमाई की बात करें तो आप इसमें जितना ही मैन्युफैक्चरिंग करेंगे रॉ मैटेरियल से जितना सामान तैयार करेंगे मार्केट में उतना अच्छा आपको फीडबैक मिलेगा थर्माकोल का उदाहरण लेते हैं एक किलोग्राम थर्माकोल से 300 पीस डिस्पोजल के बर्तन बनाए जा सकते हैं।

ऐसे होगा फायदा

This will be beneficial in Hindi – थर्माकोल की मार्केट में रेट की बात करें। तो ढाई ₹100 प्रति किलो के हिसाब से थर्माकोल मिलता है। इससे बनने वाले बर्तन ढाई सौ से ₹300 सैकड़े के हिसाब से मार्केट में बिकते हैं

बड़े आराम से अब आप अंदाजा लगा लीजिए।। कि आपको कितना मुनाफा होने वाला है यदि लागत निकाली जाए तो आपको ₹600 1 किलो थर्माकोल के बने बर्तनों से प्रॉफिट होना ताई माना जाता है।

कैसे बिकेगा प्रोडक्ट

How will the product be sold? in Hindi – मैन्युफैक्चरिंग होने के बाद आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए लोगों से संपर्क करना पड़ेगा मार्केट में जाकर आपको दुकानदारों से बात करनी पड़ेगी। उनसे अपने प्रोडक्ट के बारे में बात करनी है। अपना प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर जो डिस्पोजल से बने बर्तनों का व्यापार करते हैं।

उनसे मिलना पड़ेगा प्रोडक्ट उनको सेल करना पड़ेगा ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट में अपना प्रोडक्ट ऐड कराते ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं अपने एरिया में जहां भी शादी विवाह खाने पीने का कोई कार्यक्रम अरेंजमेंट होता हो ।

वहां पर संपर्क करना चाहिए रेहड़ी पटरी वाले जो चार्ट फुलकी चाय वाले के पास होटलों में रेस्टरा में  ढाबा में लोगों से मिलना पड़ेगा और इसी प्रकार आपकी इनकम होगी।

How to Start a Disposable Plates and Glass Business In Hindi how to start paper plate business at home paper plate business profit margin in hindi

पेपर प्लेट रॉ मटेरियल प्राइस लिस्ट paper cup and plate making business project report pdf paper plate business plan pdf पेपर प्लेट मशीन price paper plate business in hindi is paper plate business profitable

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top