नकली सप्लीमेंट की पहचान कैसे करे?

नकली सप्लीमेंट की पहचान कैसे करे?

आजकल हर युवा फ़िटनेस की तरफ भाग रहा है और बिना सोचे समझे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रहा है। इंडिया के मार्केट मे बहुत से प्रॉडक्ट नकली आ रहे है। अगर आप खरीदने जाते है तो आपको बॉक्स और पैकिंग एसी मिलेगी की आप पहचान भी नही पाएंगे की आप असली प्रॉडक्ट खरीद रहे या नकली।

 

एसे प्रॉडक्ट खाने पर पैसा तो बर्बाद होता ही है और इसके साथ साथ यह आपके शरीर के लिए भी बहुत नुकसानदेह है। अगर आपको वजन बढ़ाना है या कम करना है तो आप अपनी डाइट सही रखे यह आपके लिए सबसे बेहतर उपाय है। जब भी आप प्रोडकट खरीदे तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे मे पूरी जान पड़ताल कर ले। इससे आपको बॉडी बनाने मे हेल्प मिलेगी।

ज़्यादातर प्रॉडक्ट हमारे रोज खाने वाली चीजों से ही बनाए जाते है जैसे की दूध, सोया और अंडे इत्यादि। बाजार मे करीबन 60 से 70% प्रॉडक्ट नकली मिलते है जो की पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से बनाए जाते है जिनके पास एसा कोई license नही है की वो प्रॉडक्ट बना सके। कई तरह से वेट गैनर मे मैडिसिन का इस्तेमाल किया जाता है

जिसकी वजह से वेट बहुत जल्दी बढ़ता है और प्रॉडक्ट खत्म होने के बाद आपका वजन दोबारा कम होने लगता है या आपका बॉडी फैट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

कैसे करे पहचान:-

  • प्रॉडक्ट कंपनी।
  • लेबल और पैकिंग चेक करे।
  • MRP चेक करे। और दूसरी शॉप पर भी Compare करे।
  • Nutrition Table चेक करे।
  • पक्का बिल जरूर बनवाए।
  • लैब टेस्ट जरूर करवाए।
  • बारकोड भी चेक करे।
  • स्वाद

यह कुछ तरीके है जिसकी वजह से आप नकली प्रॉडक्ट खरीदने से बच सकते है। और अगर आपको लगता की प्रॉडक्ट नकली है तो उसकी जांच जरूर करवाए। अगर प्रॉडक्ट नकली हो तो आप सीधे FSSAI(1800112100) मे शिकायत दर्ज करवाए ताकि आगे से दुकानदार नकली प्रॉडक्ट बेंचने की गलती न करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top