रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान Readymade Garment Business Plan Hindi
भारत में आज सबसे सफल बिजनेस में से एक गारमेंट्स का बिजनेस रेडीमेड गारमेंट बिजनेस बहुत तेजी से भारत में अपनी जगह बनाता जा रहा है रेडीमेड गारमेंट्स लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय भी है। घड़ी घड़ी आदमी अपने फैशन को बदलता है नए कपड़े पहनने का शौक व्यक्ति का कभी नहीं जाएगा
ऐसे में यदि हम रेडिमेड गारमेंट बिजनेस प्लान शुरू कर दी जिसमें हम सिले सिलाए कपड़ों का व्यापार शुरू करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इसमें निवेश में बहुत ज्यादा नहीं करना होता और आपके द्वारा बिजनेस में लाया गया सामान भी बेकार नहीं होता चाहे जितनी भी खराब पर स्थित हो जाए
लोग कपड़े पहनना कभी भी बंद नहीं करते इस वजह से आपका बिजनेस 12 महीने इनकम का स्रोत बना कर देने वाला है। यदि आप को इस बिजनेस प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं है आपको नहीं पता कि कैसे रेडीमेड गारमेंट्स बिजनेस शुरू किया जाता है। कैसे कमाई की जाती है।
तो फिक्र करने की कोई बात नहीं की आर्टिकल में आपको बताएंगे आप कैसे रेडीमेड गारमेंट बिजनेस बेहद कम निवेश में शुरू करके लाखों रुपए कमाने का जरिया बना सकते हैं जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में चलिए शुरू करते हैं.
क्या है रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान
What is readymade garment business plan? in Hindi – रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान सिले सिलाए कपड़ों को मार्केट में बेचने का बिजनेस होता है इसे थोक दामों में खरीदकर रिटेल दामों में मार्केट में बेचा जाता है और मुनाफा कमाया जाता है। दो तरीके से इस बिजनेस को किया जाता है एक तो आप किसी स्टोर में रेडीमेड कपड़े का शोरूम खोल सकते है।
दूसरा मार्केटिंग के जरिए साधन से वाहन से कपड़ों की बिक्री शुरू कर सकते हैंदोनों ही तरीके सफल तरीकों में माने जाते हैंआप दोनों तरीकों को एक साथ ही भी कर सकते हैं। शोरूम एक जगह रहकर बिजनेस किया जाता है मार्केटिंग जगह-जगह पर जाकरलोगों को अपना प्रोडक्ट बेचना पड़ता है
जो आपके अनुसार सुविधाजनक लगेउसे आप अपना कर सकते हैंबिजनेस में निवेश भी बहुत कम लगता है। आप 50000 से भी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैंधीरे-धीरे करके आप बिजनेस के लेबल को बड़े लेवल परस्थापित कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस प्लान
How to start readymade garments business plan in Hindi – रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास निवेश करने के लिए रुपए होना बेहद जरूरी है यदि आप स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए जगह भी बेहद महत्वपूर्ण जगह की जगह होनी चाहिए।
बिजनेस के लिए लोकेशन जहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका बाजार आवागमन युक्त स्थान ऐसी जगह पर आपको गारमेंट का बिजनेस शुरू करना चाहिए यदि आपके पास वाहन है तो आप इसे मार्केटिंग के तौर पर भी कर सकते हैं। वाहन में रेडीमेड कपड़ों को लादकर अच्छी-अच्छी मार्केट में जाकर कपड़ों का स्टाल लगा सकते
यह तरीका भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसमें इनकम के चांस ज्यादा है आपने भी ₹50000 निवेश के वाहन से कपड़ों की मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपका निवेश किया गया पैसा बहुत जल्द ही इनकम के तौर पर बदल जाएगा आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
स्टोर में रखने वाले सामान Store goods
आप अपने स्टोर में ऐसी चीजों को रखिए जो ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। बच्चों और महिलाओं से जुड़े सामानों को ज्यादा से ज्यादा आप अपने स्टोर में रखिए।
क्योंकि बच्चे और महिलाएं कपड़े का उपयोग ज्यादा करते हैं नए नए फैशन डिजाइन के कपड़े लेना इनके लिए बहुत कामन की बात है। मार्केट हिसाब से आपको कपड़ों की वेराइटी रखनी चाहिए महंगे सस्ते हर प्रकार के कपड़े आपको अपने स्टोर में रखनी चाहिए।
विशेष तौर पर ट्रेंडिंग कपड़े एक बार जरूर होने चाहिए। बच्चों के लिए ₹100 से लेकर ₹1000 तक के कपड़े महिलाओं के लिए ₹250 से लेकर ₹2000 तक के कपड़े स्टोर में आप को रखना चाहिए।
कहां खरीदें माल
where to buy goods in Hindi – यदि कपड़ों को खरीदने की बात करें तो आपको ऐसी जगह से रेडीमेड गारमेंट्स खरीदे चाहिए। जहां कपड़ों की होलसेल मार्केट नजदीकी शहर पता करके आप कौन से मार्केट में कम दामों में अच्छी चीजें पा सकते हैं
और एक साथ ढेर सारे कपड़े खरीद कर स्टोर में रख सकते हैं। थोक दामों में खरीद कर रिटेल दामों में बेचने पर आपको इसका फायदा कई गुना नजर आएगा।
कपड़ों की थोक मार्केट दिल्ली के चांदनी चौक और गुजरात से से राज्य में काफी अच्छे दामों पर ज्यादा कपड़े आप खरीद सकते हैं।
कितना लगेगा निवेश
How much will the investment cost? in Hindi – निवेश की बात करो कि आप पर निर्भर है आपका आपका बिजनेस कितने लेबल पर आप शुरू करना चाहते हैं। कम से कम ₹50000 आपके पास होने ही चाहिए बिजनेस शुरू करने के लिए इसके अलावा यदि आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं। तो आपके पास बजट के हिसाब से कितना भी पैसा आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
यदि ट्रेंडिंग वाले कपड़ों को बेचते हैं तो आपको इसमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं। क्योंकि एक समय बाद फैशन बदल भी सकता है। इसलिए सामान उतना ही खरीदें जितना मार्केट में चल जाए इसके लिए 40 से ₹50000 बहुत होते हैं।
कैसे होगी कमाई
- इस बिजनेस में कमाई आप की जगह लोकेशन पर निर्भर करती है।
- तथा आपके द्वारा इस दौर में बेचे जाने वाले कपड़ों पर निर्भर करती है।
- आप की लोकेशन किसी ऐसी जगह जहां भीड़भाड़ वाला इलाका चौराहा है।
- कोई मार्केट है बड़ी कोई कस्बा है तो आप की कमाई उम्मीद से ज्यादा भी हो सकती है।
- ऐसी जगह पर आप डेड सो ₹2000 आराम से 1 दिन में कमा लेंगे।
- और आपको भीड़भाड़ वाले इलाके में यह बिजनेस करना भी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा इनकम कर पाए।
स्टोर के अलावा आप वाहन से भी बड़ी-बड़ी मार्केट में जाकर स्टॉल लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं लोग ऐसा कर काम तो हमें अच्छा पैसा कमा लेते हैं। सोशल मीडिया का भी उपयोग आप कर सकते हैं इसमें आप अपने स्टोर में रखे विभिन्न प्रकार के कपड़ों की ऐड चला सकते हैं
सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए भी आप इस बिजनेस से कमाई कर सकते हैं। आजकल लोगों का बिजनेस ज्यादातर सोशल मीडिया के माध्यम से ही ज्यादा पैसे कमा रहा है आपको भी ऐसे प्रयास करने होंगे।