Textile Printing बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start a Textile Printing Business

Textile Printing बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start a Textile Printing Business, Textile Business Startup Hindi, Textile Business in india, Textile Business Ideas, Textile processing, how to start textile industry in hindi

आजकल के तेजी से बदलते हैं दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और सुंदर दिखने के लिए हम अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं हम सुंदर दिखने के लिए सबसे ज्यादा अपने कपड़े जूते चप्पल व हेयर स्टाइल के ऊपर जोर देते हैं ताकि हम सामने वाले को अच्छे दिख सके और सुंदर और हमारे लिए सुंदर रहना भी जरूरी है लेकिन आज के समय में सुंदर दिखने के लिए सबसे ज्यादा जोर कपड़ों के ऊपर दिया जाता है.

आपको मार्केट में ऐसे ऐसे डिजाइन के अलग-अलग तरह के कपड़े देखने को मिलेंगे जो कि हमारी सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि मार्केट से काफी महंगे महंगे कपड़े खरीदते हैं कपड़ों का महंगे होने का कारण अच्छी क्वालिटी नहीं बल्कि उनके ऊपर प्रिंट हुए अलग-अलग डिजाइन होते है. आजकल आपको कपड़ों के ऊपर बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के प्रिंटर देखने को मिलते हैं.

जिनमें से बहुत सारे कपड़ों पर 3D प्रिंट भी होते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन कपड़ों के ऊपर प्रिंट कैसे किया जाता है और यह प्रिंट कहां से होते हैं शायद आपने इसके बारे में कभी ना कभी जरूर सोचा होगा लेकिन कपड़े के ऊपर प्रिंट करना कोई आसान काम नहीं है यह एक बहुत बड़ा बिजनेस होता है और यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं.

तब आपको इस बिजनेस से बहुत मुनाफा भी हो सकता है तो इस ब्लॉग में हम आपको इसी बिजनेस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कपड़ों के ऊपर प्रिंटिंग के बिजनेस को कैसे शुरू किया जाता है कपड़े के ऊपर होने वाले प्रिंटिंग को कैसे किया जाता है और कपड़े प्रिंटिंग क्या होती है.

Textile Printing या कपड़े प्रिंटिंग क्या होती है

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पूरा जानना बहुत जरूरी है और क्या आप उस बिजनेस करने के लायक है इसके बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है तो टेक्सटाइल प्रिंटिंग या कपड़े की प्रिंटिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपको सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है कि आखिर का टेक्सटाइल प्रिंटिंग यहां कपड़ा प्रिंटिंग क्या होती है

टैक्सटाइल प्रिंटिंग या कपड़ा प्रिंटिंग उसको कहा जाता है जब किसी कपड़े के ऊपर कढ़ाई और बुनाई के बिना उसके ऊपर अलग-अलग रंगों के डिजाइन छापे जाते हैं यानी किसी भी कपड़े के ऊपर बिना कढ़ाई बुनाई के अलग-अलग प्रकार की प्रिंटिंग या अलग-अलग प्रकार के डिजाइन को डालना टैक्सटाइल प्रिंटिंग या कपड़ा प्रिंटिंग कहलाता है यह प्रिंटिंग कपड़े के ऊपर बुनाई या कढ़ाई वाले डिजाइन से बिल्कुल अलग होती है

यह बिल्कुल अलग मशीनों से की जाती है कपड़े के ऊपर टैक्सटाइल प्रिंटिंग करने के लिए पहले कपड़े को अलग-अलग क्रियाओं से होता है उसके बाद ही जब कपड़ा टैक्सटाइल प्रिंटिंग के लिए तैयार होता है.किसी भी कपड़े के ऊपर प्रिंट करने से पहले उस कपड़े के लिए अलग-अलग प्रकार रंगो को चुना जाता है और उसके बाद उस कपड़े के ऊपर किए जाने वाले डिजाइन को तैयार किया जाता है.

फिर कपड़े को ब्लीचिंग, स्कोरिंग, डिजाइनिंग आदि जैसी कई प्रक्रियाओं से गुजारा जाता है फिर जब कपड़ा प्रिंटिंग के लिए तैयार हो जाता है तब उसके ऊपर अलग-अलग प्रकार की मशीनों के द्वारा प्रिंटिंग की जाती है प्रिंटिंग करने के लिए कपड़े के ऊपर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और कपड़े को आकर्षक बनाने के लिए भी उसके अंदर अलग-अलग केमिकल डाले जाते हैं.

ताकि कपड़े के ऊपर की गई प्रिंटिंग के रंग अच्छे से दिखाई दे किसी भी कपड़े को आकर्षक बनाने के लिए उसके ऊपर अलग-अलग प्रकार की प्रिंटिंग की जाती है.आपने मार्केट में देखा होगा कि बहुत सारे बच्चों के कपड़े शर्ट टीशर्ट साड़ी सूट सलवार चादर पर्दे और दूसरे ऐसे कपड़े जो कि हमारे इस्तेमाल में लिए जाते हैं उनके ऊपर अलग-अलग प्रकार की प्रिंटिंग होती है.

जितनी अच्छी क्वालिटी के रंग केमिकल व कपड़ा होगा उतनी ही बढ़िया प्रिंटिंग होती है और इसीलिए आजकल कढ़ाई बुनाई से ज्यादा प्रिंटिंग का कपड़ा मार्केट में ज्यादा बिकता है व किसी भी कपड़े के ऊपर बुनाई या कड़ाई से ज्यादा प्रिंटिंग का कम खर्चा आता है और अच्छे से प्रिंटिंग करके किसी भी प्रकार की चित्र को बनाया जा सकता है.

लेकिन कपड़े के ऊपर प्रिंटिंग करते समय उस कपड़े के डिजाइन और कलर कंबीनेशन के ऊपर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है ताकि कपड़ा हल्का होने के बावजूद भी अच्छी क्वालिटी का दिखाई दे और कपड़े मार्केट में ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सके.

Textile Printing बिजनेस कैसे शुरू करें

How to Start a Textile Business – किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको उस बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारियां लेना बहुत आवश्यक है ताकी आपको बिजनेस शुरू करने में आसानी हो अगर आप टैक्सटाइल प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते है तब सबसे पहले आपको एक बड़ी बिल्डिंग या अच्छी जमीन को खरीदना होता है.

यदि आपके खुद के पास कोई बड़ी बिल्डिंग या अच्छी खुली जमीन है.  तब आप उसमें भी अपनी बिल्डिंग खुद से तैयार करवा सकते हैं आप अपनी टैक्सटाइल प्रिंटिंग की बिल्डिंग को किसी दूसरी फैक्ट्री या प्रिंटिंग कंपनी को देखकर भी तैयार करवा सकते हैं या आप अपने बिजनेस को छोटा या बड़ा रखने के हिसाब से अपने बिल्डिंग को तैयार करवा सकते हैं.

लेकिन आपको अपनी बिल्डिंग के लिए कम से कम 400 स्क्वायर मीटर जमीन की जरूरत होती है और इसमें आपको लगभग 325 से 350 स्क्वायर मीटर का एक कवर एरिया चाहिए होगा है

  • आपको अपनी फैक्ट्री के लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्र के ऊपर जापानी चद्दर का छप्पर तैयार करवाना होगा
  • फिर उसके बाद में आपको कच्चे माल के रखने के लिए लगभग 50 वर्ग मीटर का एक बड़ा होल बनाना होगा
  • उसके बाद में आपको तैयार माल के लिए भी 50 वर्ग मीटर का एक और दूसरा रूम या होल तैयार करवाना होगा
  • फिर आपको अपने कर्मचारियों के लिए एक छोटा होल और अपनी कंपनी के ऑफिस के लिए एक 25 वर्ग मीटर का रूम तैयार करवाना होगा

Textile Printing के लिए मशीन

आप की बिल्डिंग तैयार होने के बाद आपको टेक्सटाइल प्रिंटिंग की लगभग सभी मशीनें और उससे जुड़े हुए उपकरणों को लाना होगा टेक्सटाइल प्रिंटिंग में कई अलग-अलग प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल होता है जैसे

  • एक लंबी चौड़ी मजबूत प्रिंटिंग टेबल
  • कोटेज स्टीमर
  • रबर सकीजर
  • सिलिंडर ड्राइंग मशीन
  • बेबी बॉयलर
  • वॉश रूम ट्राली
  • डाई पेस्ट स्टायरर
  • मापक उपकरण
  • पानी की टंकी
  • लाइट
  • इनवर्टर या जरनैटर

सब मशीनें सेट करवाने के बाद आपको अच्छे कर्मचारियों की जरूरत होती है जितना बड़ा आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसी के हिसाब से आप अपनी फैक्ट्री में कर्मचारियों को रख सकते हैं लेकिन आपको कुछ ऐसे एक्सपर्ट कर्मचारी भी लाने होंगे जिनको टैक्सटाइल प्रिंटिंग की अच्छी जानकारी हो या उनके पास कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस हो

कच्चा माल कंहा से खरीदें

उनके बाद आपको अपनी फैक्ट्री के लिए कच्चे माल को लाना होगा टैक्सटाइल प्रिंटिंग के लिए आपको निम्नलिखित कच्चे माल की जरूरत होती है जैसे

  • ब्लीच हुआ अच्छी क्वालिटी का कपड़ा
  • अलग-अलग प्रकार की डाई
  • केमिकल वे इस्तेमाल में होने वाली दूसरी चीजें
  • अच्छी क्वालिटी का थिकनर
  • पैकिंग बॉक्स या पैकेट

फिर आप अपने काम को शुरू कर सकते हैं आपको अपने काम को शुरू करने से पहले आपको मार्केट से जाकर किसी अच्छे हॉल सेलर से संपर्क करना होगा जो कि आपके प्रिंट किए हुए कपड़े को अच्छे पैसे देकर खरीद सके या आपको किसी ऐसी बड़ी कपड़ा कंपनी से संपर्क करना होगा जो कि आप से अलग अलग कपड़े के ऊपर अलग-अलग डिजाइन के प्रिंट करवा सकती हो ऐसे आप अपने काम को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

कितना खर्चा आएगा

अगर टैक्सटाइल प्रिंटिंग के बिजनेस को शुरू करने के पूरे खर्चे के बारे में बात करें तो अगर आपके पास खुद की जमीन और खुद की बिल्डिंग है तब आप इस बिजनेस को लगभग 8 से 10 लाख रुपए में अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार की अच्छी मशीनें और अच्छे कर्मचारियों की जरूरत होगी बाकी आप अपने व्यवसाय को जितना बड़ा करेंगे उसी के हिसाब से आपको और पैसे जोड़ने होंगे

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए टैक्सटाइल प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी हो बिजनेस से संबंधित जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top