कोलाइटिस इसके कारण लक्षण बचाव व उपचार , Colitis, its causes, symptoms, prevention and treatment
हमें बहुत बार हमारे जीवन में बहुत सारी बीमारियों से रूबरू होना पड़ता है जिनके बारे में हम नहीं जानते लेकिन यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है इनसे रोगी को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
तो इस ब्लॉग में भी हम आपको ऐसी ही एक बीमारी के बारे में बताने वाले हैं इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कोलाइटिस बीमारी के बारे में यह बीमारी एक बहुत ही दुखदायक और पीड़ादायक बीमारी है इस ब्लॉग में हम आपको इस बीमारी के कारण लक्षण बचाव व उपचार आदि के बारे में बताएंगे
कोलाइटिस क्या होती है What is Colitis in Hindi
जब किसी इंसान को कोलाइटिस बीमारी होती है तब उस इंसान की आंत में सूजन आ जाती है और इसी कोलाइटिस या अल्सरेटिव कोलाइटिस कहा जाता है यह बीमारी एक आम बीमारी है जिसका हमें बहुत बार सामना करना पड़ता है
इस बीमारी के होने पर रोगी के मलाशय के अंदरूनी हिस्सों में जलन व दर्द का सामना करना पड़ता है और कई बार इस समस्या के कारण रोगी के मल के साथ खून भी आने लगता है
यह समस्या रोगी के मलाशय और बड़ी आंत के निचले हिस्सों में उत्पन्न होती है और फिर धीरे-धीरे यह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाती है और कई बार यह बीमारी लाइलाज रहने से छोटी आंत तक पहुंच जाती है और अगर लंबे समय तक कोलाइटिस रह जाती है
तब इसका इलाज कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और इससे रोगी शारीरिक व मानसिक रूप से बिल्कुल कमजोर हो जाता है कोलाइटिस बीमारी मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है जिसको अल्सरेटिव कोलाइटिस, इस्केमिक कोलाइटिस, माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस व शिशुओं में एलर्जिक कोलाइटिस आदि के नाम से जाना जाता है
इन सभी के अलग-अलग कारण व् अलग-अलग लक्षण होते हैं और इनमे रोगी को अलग-अलग परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन ज्यादातर लोगों में अल्सरेटिव कोलाइटिस उत्पन्न होती है
कोलाइटिस के कारण Causes of Colitis in Hindi
अगर कोलाइटिस बीमारी के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस बीमारी के होने के पीछे कई अलग-अलग प्रकार के कारणों का हाथ होता है लेकिन इस समस्या के कई मुख्य कारण होते हैं जैसे रोगी में संक्रमण और आंत में सूजन या सूक्ष्म कोलाइटिस आदि का होना
रोगी को डायरिया होना रोगी की पेट पर चोट लगना रोगी के पेट में संक्रमण रोगी के आंत में इन्फेक्शन व संक्रमण होना रोगी की आंत में किसी प्रकार का घाव होना रोगी का किसी वस्तु के ऊपर गिरना रोगी का ज्यादा हस्तमैथुन करना होगी
अधिक संभोग करना, रोगी का दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन करना, रोगी का अलग-अलग प्रकार की दवाइयों आदि का सेवन करना रोगी का किसी एलर्जी वाली चीज का सेवन करना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं
कोलाइटिस के लक्षण Symptoms of Colitis in Hindi
अगर कोलाइटिस बीमारी के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब भी किसी इंसान की शरीर में यह बीमारी दस्तक देती है तब उस रोगी के शरीर में इस बीमारी की बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे रोगी को डायरिया होना, रोगी के शरीर में जकड़न रहना,
रोगी के पेट में दर्द व ऐठन होना, रोगी को भूख प्यास कम लगना, रोगी के रेक्टल में दर्द होना, रोगी के रेक्टल में खून बहना, रोगी को हल्का बुखार रहना, रोगी को बार-बार शौच करने की हाजत होना, रोगी के शरीर का वजन कम होना,
रोगी के शरीर में कमजोरी आना,रोगी को उठने बैठने पर दर्द होना, रोगी को चलने फिरने में परेशानी होना, रोगी का किसी काम में मन न लगना, रोगी के पेट में सूजन आना, रोगी का बार-बार शौच की हाजत होना
रोगी को एनीमिया रोग होना, रोगी की त्वचा में सूजन आना, रोगी की आंखों में सूजन आना, रोगी के पेट में तेज दर्द रहना, रोगी का पेट फूलना, रोगी को उल्टी व दस्त की समस्या होना, रोगी को शौच करते समय खून व मवाद आना, रोगी के मल के साथ हल्का खून निकलना,
रोगी को अचानक शौच जाने की हाजत होना, रोगी को बुखार, थकान, कमजोरी, आलस की समस्या रहना आदि इस समस्या की मुख्य लक्षण होते हैं इसके अलावा भी इस समस्या से उत्पन्न होने पर रोगी में बहुत सारे और लक्षण दिखाई दे सकते हैं
कोलाइटिस के बचाव Colitis Prevention in Hindi
अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते है तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाली है और आपको इस बीमारी से बचा सकती है जैसे
- आपको हमेशा स्वस्थ व संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए
- आपको खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए
- आपको कभी भी दूषित पानी व दूषित भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको किसी भी वस्तु या फल फ्रूट आदि को उठाकर नहीं खाना चाहिए
- खाने से पहले आपको सभी चीजों को अच्छी तरह से धोना चाहिए
- आपको इस समस्या के लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- अगर आप किसी ऊंचाई वाली जगह से अपने अपने नितंबों के ऊपर गिर गए हैं तब आपको एक बार डॉक्टर से जरूर चेकअप करवाना चाहिए
- आपको एलर्जी वाली चीज का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको बार बार उल्टी दस्त व बुखार की समस्या होने पर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए
- आपको कभी भी ज्यादा कठोर खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
कोलाइटिस के उपचार Colitis Treatment in Hindi
अगर आपको शौच करते समय जलन व दर्द की समस्या हो रही है और आपके पेट में लगातार दर्द हो रहा है तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर आपके शरीर के अलग-अलग प्रकार की टेस्ट करते हैं
जिनके आपके शरीर में इस बीमारी के प्रकार के बारे में पता लगाया जाता है और फिर उसी के आधार पर डॉक्टर आपको अलग-अलग उपचार देते हैं कुछ उपचार ड्रग थेरेपी या सर्जरी के द्वारा किया जाता है
लेकिन अगर आप इस समस्या के शुरुआती दिनों में डॉक्टर के पास चले जाते हैं तब डॉक्टर इस समस्या को दवाइयों के जरिए भी ठीक कर सकते हैं और अगर किसी इंसान के शरीर में यह बीमारी बहुत ज्यादा खतरनाक रूप ले चुकी है तब उसको सर्जिकल ट्रीटमेंट दिया जाता है जिसके जरिए उसके शरीर के पूरे कोलन और आमाशय को हटा दिया जाता है
लेकिन आपको इस समस्या के शुरुआती दिनों में डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए अगर आप लंबे समय तक इस बीमारी को अनदेखा करते रहते हैं तब यह बीमारी आपके शरीर में घर बना लेती है और फिर जल्दी से आप का उपचार नहीं हो पाता
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इसी बीमारी से जूझ रही है जिसके बारे में उन्होंने बिग बॉस के घर में बताया था इसलिए इस बीमारी को अनदेखा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए