लकवा क्या है इसके कारण लक्षण व उपचार
आज के समय में दुनिया भर में अनेक खतरनाक बीमारियां फैली हुई है हमारे शरीर को स्वस्थ रखना बहुत कठिन हो गया है क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा बीमारियां हमारे गलत खानपान और मिलावट के खान-पान के कारण उत्पन्न हो रही है इसलिए गलत चीजों के सेवन से हमारे शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं
जिससे हमें बहुत सारी परेशानियां होती है और आप सभी को पता होगा कि एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए पूरे शरीर के सभी अंगो का काम करना बहुत जरूरी होता है लेकिन फिर भी कई ऐसी बीमारियां हो जाती है
जिन से हमारे शरीर का कोई एक अंग या एक हिस्सा काम करना बंद कर देता है इसी तरह से लकवा भी एक ऐसी बीमारी है जिससे मनुष्य का कुछ भाग काम करना बंद कर देता है और वह भाग बिल्कुल सुन्न हो जाता है
और यह एक खतरनाक बीमारी है तो आज किस ब्लॉग में हम इसी बीमारी के बारे में विस्तार से जानेंगे इस ब्लॉग में हम लकवा रोग के कारण लक्षण व उपचार के बारे में बात करेंगे.
लकवा रोग क्या है
what is paralysis in Hindi – सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आखिरकार लकवा रोग क्या होता है क्योंकि कई लोग हमारे शरीर की कुछ मांसपेशियों में रूकावट या ब्लॉकेज को भी लकवा रोग समझ लेते हैं लेकिन लकवा रोग इन सभी समस्याओं से बिल्कुल अलग होता है
क्योंकि लकवा रोग में रोगी के शरीर का आधा हिस्सा या शरीर का कुछ भाग काम करना बंद कर देता है और इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति अपने शरीर की 1 या उससे अधिक मांसपेशियों को हिलाने डुलाने में समर्थ नहीं हो पाता और लकवा रोग शरीर के किसी एक हिस्से की सभी मांसपेशियों को प्रभावित करता है
और वे मांसपेशियां काम करने में असमर्थ हो जाती है और जब किसी इंसान के शरीर किसी भाग में लकवा हो जाता है तब वह हिस्सा बिल्कुल सुन्न हो जाता है
रोगी के लकवा ग्रस्त हिस्से में होने वाली किसी भी घटना को रोगी महसूस नहीं कर पाता मान लीजिए किसी इंसान के पैर में लकवा आ गया है और आप उस रोगी के पैर पर चोट मारते हैं या उसको हिलाते डुलाते हैं तब वह उसको महसूस नहीं कर पाएगा
लकवा रोग के कारण
Causes of paralysis in Hindi – अगर लकवा रोग के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई कारणों का हाथ हो सकता है जैसे रोगी के सिर पर गहरी चोट लगना, रोगी के रीड की हड्डी में चोट लगना, या रोगी की रीड की हड्डी टूट जाना, रोगी को पीलिया रोग होना,
रोगी की तंत्र तंत्रिकाओं में दिक्कत आना, रोगी के शरीर के किसी बड़े हिस्से पर चोट लगना, रोगी का कोमा में चला जाना, रोगी के शरीर में खून की कमी होना,
रोगी के रोगी का ज्यादा नशीली वस्तुओं का सेवन करना, रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना, रोगी का पूरा दिन एक जगह पर बैठे रहना, रोगी के शरीर में मोटापा बढ़ना आदि इस समस्या के उत्पन्न होने के कारण होते हैं लेकिन इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई बीमारियों का भी हाथ हो सकता है
लकवा रोग के लक्षण
Symptoms of paralysis in Hindi – वैसे तो जब किसी इंसान के शरीर में लकवा रोग होता है तब उसके शरीर का आधा हिस्सा बिल्कुल काम करना बंद कर देता है और रोगी उस हिस्से पर होने वाली किसी भी घटना को महसूस नहीं कर पाता रोगी का वह हिस्सा बिल्कुल सुन्न हो जाता है
लेकिन इसके अलावा भी इसमें आपको कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे रोगी के सिर में असहनीय दर्द होना, रोगी की मांसपेशियों में जकड़न होना, रोगी का एकदम से बेहोश होना, रोगी के शरीर का कोई अंग सो जाना, रोगी के सांस लेने में रुकावट आना, रोगी के मुंह में लार आना, रोगी के शरीर के आधे हिस्से में खिंचाव आ जाना,
जिससे रोगी के हाथ पांव और आंखें आदि टेढ़ी हो जाना, रोगी के शरीर में बेचैनी घुटन घबराहट व उल्टी की समस्या होना, रोगी को बार-बार पसीना आना, रोगी का शरीर नियंत्रण में न रहना, रोगी का चलने फिरने में असमर्थ होना आदि इस समस्या के लक्षण होते हैं
लकवा से बचाव
Prevention of paralysis in Hindi – अगर आपको लगता है कि आप को लकवा रोग की समस्या हो सकती है तब आपको उससे पहले इस समस्या से बचाव के लिए कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आप को इस रोग से बता सकती है जैसे
- आपको हमेशा सीधा सोना चाहिए वह एक अवस्था में 1 या 2 घंटे से ज्यादा कभी भी नहीं सोना चाहिए
- आपको सोते समय अपने शरीर के किसी भी अंग को अपने नीचे दबाकर नहीं सोना चाहिए
- आपको हर रोज सुबह सुबह उठकर भागना दौड़ना चाहिए व हर रोज बयान व प्राणायाम आदि करने चाहिए
- आपको कभी भी शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा उत्तेजक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे चाय कॉफी आदि आपको जंक फूड और मिठाइयों आदि से परहेज करना चाहिए
- आपको बासी व बे मौसमी भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
- आपको हमेशा ताजा वह स्वस्थ भोजन का ही सेवन करना चाहिए
- आपको मिलावट वाले भोजन में मिलावट वाली चीजों के सेवन से बचना चाहिए
- आपको ज्यादा घी और घी से बने पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
क्या क्या करें
- अगर आपके सिर पर गहरी चोट लगती है तो आप वह तुरंत अपने सिर के टेस्ट करवाने चाहिए और दवाइयां लेनी चाहिए
- अगर आप की रीड की हड्डी में दर्द या कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो जाती है तब आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- आपको हमेशा सिर आदि पर चोट लगते ही एम आरआई ,सीटी स्कैन व एक्स-रे करवाना चाहिए
- आपको शारीरिक थेरेपी लेनी चाहिए जिससे आपके लकवे को कम किया जा सकता है
- अगर आपके पूरे शरीर के आधे हिस्से में लकवा आ गया है तब आपको व्हीलचेयर वह आपको चलने फिरने में मदद करने वाले उपकरणों का सहारा लेना चाहिए
- आपको डॉक्टर के द्वारा बताई गई सभी दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए
उपचार
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा नारियल का पानी पिलाना चाहिए क्योंकि इसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जिससे आपकी मांसपेशियों को फिर से जीवित करने में सहायता मिलती है
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा चिकन खिलाना चाहिए क्योंकि इन सभी चीजों में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जो कि लकवे के के रोगी के लिए फायदेमंद होता है
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा फूल गोभी की सब्जी का सेवन करना चाहिए यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है
- रोगी को पालक, पत्ता गोभी, मूली जैसी हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए क्योंकि इन में आयरन विटामिन व अन्य खनिज लवण पाए जाते हैं जो कि लकवे के रोगी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं
- रोगी को मछली खिलानी चाहिए क्योंकि क्योंकि मछली में पाए जाने वाला ओमेगा 3 फैटी के रोगी के लिए बहुत फायदेमंद होता है
लेकिन फिर भी अगर कोई इंसान है इस समस्या से ग्रस्त हो जाता है तब उसको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपने टेस्ट अधिक करवा कर अच्छे से दवाइयां लेनी चाहिए समय पर इलाज होने से इस समस्या को दूर भी किया जा सकता है
फालिज के लक्षण पैरालिसिस किस विटामिन की कमी से होता है लकवा का अंग्रेजी दवा लकवा का हॉस्पिटल कहां है लकवा से बचने के उपाय पुराना से पुराना लकवा का इलाज लकवा किस कारण होता है लकवा में क्या खाना चाहिए
फालिज के लक्षण पैरालिसिस किस विटामिन की कमी से होता है लकवा का अंग्रेजी दवा लकवा का हॉस्पिटल कहां है लकवा से बचने के उपाय पुराना से पुराना लकवा का इलाज लकवा किस कारण होता है लकवा में क्या खाना चाहिए