स्वपनदोष के कारण लक्षण बचाव व उपचार
आजकल के तेजी से बदलते मौसम और मिलावटी खान-पान के कारण बहुत सारे लोगों में यौन रोगो की समस्याएं उत्पन्न हो रही है क्योंकि मिलावटी खान-पान के कारण हमारे शरीर को सही मात्रा में पोषक तत्वों के ना मिलने से हमारे शरीर का संतुलन बिगड़ने लगता है और फिर हमारे शरीर में यौन समस्याएं उत्पन्न होती है.
तो ऐसी ही एक यौन समस्या स्वपनदोष भी है जो कि आज के समय में पुरुषों में उत्पन्न होने वाली एक बहुत बड़ी समस्या है इस ब्लॉग में हम आपको स्वपनदोष उत्पन्न होने के कारण लक्षण बचाव और इसके उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
स्वपनदोष क्या होता है ?
What is hallucination? in Hindi – स्वपनदोष एक ऐसी समस्या है जिसमें रोगी के शरीर से रात के समय में नींद की अवस्था में अपने आप वीर्य निकलने लगता है और बाद में इससे रोगी का मंच चिड़चिड़ा होने लगता है क्योंकि जब भी कोई लड़के किशोरावस्था की तरफ जा रहे होते हैं तब उनके शारीरिक हार्मोन में बदलाव आते हैं
और फिर लड़के सेक्स और इससे जुड़ी हुई बातों में दिलचस्पी लेने लगते हैं लेकिन बहुत सारे लड़कों को इन चीजों के प्रति बहुत ज्यादा दिलचस्पी हो जाती है उन लोगों में यह समस्या होना आम बात है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह समस्या हमारे लिए कोई ज्यादा बड़ी बीमारी होती है अगर किसी इंसान के शरीर में समस्या महीने में 4 या 6 बार होती है
तो कोई परेशानी वाली बात नहीं होती लेकिन अगर किसी लड़के ने यह समस्या हर हर रोज होती है तब उसके लिए यह चिंताजनक हो सकता है क्योंकि इससे रोगी सारे मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है इसलिए अगर किसी इंसान में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब उसको तुरंत इसका उपचार करवाने के लिए उपाय करने चाहिए स्वपनदोष कई प्रकार का होता है
स्वपनदोष के कारण
Reasons for hallucination in Hindi – अगर स्वपनदोष होने के कारण के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई अलग-अलग प्रकार के कारण होते हैं और इनमें से कुछ हमारी गलत आदतें भी होती हैं जैसे किशोरावस्था में ज्यादा संभोग से जुड़ी हुई बातों के प्रति दिलचस्पी रखना, ज्यादा ब्लू फिल्में, गंदे वीडियो, डांस, स्टोरी, बुक आदि देखना, हस्तमैथुन करना,
ज्यादा उत्तेजक खाद्य पदार्थों का सेवन करना, ज्यादा तले अपने भोजन का सेवन करना, हर समय संभोग की बातों में लिप्त रहना, रोगी का ज्यादा शराब सिगरेट अन्य नशीली चीजों का सेवन करना, रोगी का सोते समय टाइट कपड़े पहनना, रोगी में मोटापा मानसिक तनाव, चिंता आदि की समस्या होना, रोगी का फिजिकल एक्टिविटी होना,
रोगी की मांसपेशियां कमजोर होना,सेक्स सप्लीमेंट का सेवन करना, रोगी का किसी खास लड़की के प्रति संभोग की इच्छाएं रखना, ज्यादा हस्तमैथुन करने से लिंग की मांसपेशियां कमजोर होना, रोगी में अन्य यौन बीमारियां होना इसके अलावा स्वपनदोष होने की कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं
स्वपनदोष के लक्षण
symptoms of hallucination in Hindi – अगर स्वपनदोष के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब भी किसी किशोर को यह समस्या उत्पन्न होती है तब इससे उसके शरीर में कई बदलाव व इसके कई लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे रोगी का हर बार हर समय संभोग की बातों के ऊपर ध्यान देना, रोगी में बेचैनी, अनिद्रा, थकावट, कमजोरी, आलस आदि दिखाई देना,
रोगी में ब्लू फिल्म, डांस, गंदे वीडियो आदि में लिफ्ट रहना, रोगी को रात के समय गर्मी लगना में पसीना आना, रोगी के शरीर में सुस्ती आना, रोगी को शीघ्रपतन की समस्या उत्पन्न होना, रोगी को पेशाब करते समय कठिनाई आना, रोगी के पेशाब में रसदार स्राव निकलना, रोगी का वीर्य निकल जाना, स्वपनदोष होने के बाद रोगी के लिंग में तेज दर्द होना,
रोगी के अंडाशय में दर्द होना, रोगी के शरीर में कमजोरी रहना, रोगी का मानसिक रूप से तनाव, चिंता, क्रोध व गुस्से में रहना आदि इसके मुख्य लक्षण होते हैं इसके अलावा भी अलग-अलग रोगियों में इस समस्या के अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं
स्वपनदोष के बचाव
Protection from nightmares in Hindi – अगर किसी इंसान में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तो वह इस समस्या से बचने के लिए कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना रख सकता है जिससे उसको इस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है जैसे
- आपको हर समय संभोग की बातों में लिप्त नहीं रहना चाहिए
- आपको और आप में सोते समय पेशाब जरूर करना चाहिए
- आपको सोते समय हल्के व ढीले कपड़े पहनने चाहिए
- आपको ज्यादा उत्तेजक खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा तले बनी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा एलोपैथिक दवाओं आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको सेक्स सप्लीमेंट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
- आपको इस समस्या से बचने के लिए बीड़ी सिगरेट तंबाकू व अन्य नशीली चीजों का सेवन करना बंद कर देना चाहिए
- आपको बड़ी फिल्म गंदे वीडियो व बुक, स्टोरी आदि बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए
- आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए
स्वपनदोष का इलाज कैसे करे ?
How to cure nocturnal emission? in Hindi – अगर किसी इंसान में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तो वह अपनी घरेलू चीजों में कुछ आयुर्वेदिक, औषधियों और दवाइयों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकता है जैसे
- अगर आप तो स्वपनदोष की समस्या उत्पन्न हो जाती है तब आपको इस समस्या को दूर करने के लिए हर रोज 6 ग्राम आंवले चूर्ण का 6 ग्राम शहद में मिलाकर सेवन करना चाहिए नियमित रूप से इन चीजों का सेवन करने से आपकी यह समस्या कुछ दिनों में दूर हो जाती है
- आपको हर रोज आधा ग्राम की इलायची पाउडर और 3 ग्राम धनिया पाउडर को मिलाकर 2 ग्राम मिश्री के साथ हर रोज सुबह ताजा पानी के साथ लेना चाहिए
- आपको कच्ची भिंडी को चबाकर खाना चाहिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है
- आपको हर रोज 1से 2 बदाम की गिरी को मक्खन व 3-3 ग्राम गिलोय में मिलाकर 7 से 8 ग्राम शहद के साथ हर रोज सुबह-सुबह खानी चाहिए
- आपको हर रोज अजवाइन की पत्तियों का जूस निकालकर शहद के साथ मिलाकर खाना चाहिए यह आपकी समस्या को बहुत जल्दी ठीक करता है
- आपको पके हुए केले के ऊपर दो से चार शहद की बूंदें डालकर हर रोज सुबह सुबह खाली पेट खाने चाहिए यह आपकी स्वपनदोष और इससे जुड़ी हुई समस्याओं को तुरंत खत्म करने में मदद करता है
लेकिन फिर भी अगर आपके शरीर में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब आपको तुरंत किसी अच्छे यौन रोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक इस समस्या के रहने से आपमें दूसरी यौन बीमारियां उत्पन्न होने लगती है
स्वपनदोष के कारण लक्षण बचाव व उपचार स्वप्नदोष की रामबाण दवा स्वप्नदोष से मुक्ति के लिए मंत्र नाईट फॉल की दवा क्या है नाईट फॉल की दवा आयुर्वेदिक स्वप्नदोष कितनी बार होना चाहिए स्वप्नदोष के फायदे स्वप्नदोष के लक्षण स्वप्नदोष के लिए योग